शुक्रवार, 1 मई 2020

मथुरा में और 9 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव निकले। संख्या बढ़ कर हुई 26।

मथुरा में और 9 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव निकले। संख्या बढ़ कर हुई 26।

*मथुरा नगरी इस समय कोरोना के घेरे में।*

जनता के साथ साथ प्रशासन की भी रही लापरवाही।
       अब भी ना जागे तो विनाश के भागी होंगे बृजवासी । घोर लापरवाही का परिणाम ग्रीन जॉन से देखते देखते पहुंचा रेड जॉन में मथुरा।
      मथुरा निवासियों को भी बरतनी होगी सावधानियां । हरि सब्जी का प्रयोग बंद कर दें या फिर घर से बाहर निकले तो अंगोछा से मुँह ढक लें किसी भी चीज को छुएं न ।
सब्जी या समान लाने पर घर के नाहर ही धो लें धोने में गरम पानी का उपयोग करें। साबुन से हाथ साफ करें सेनेटाइजर का उपयोग करें तब ही घर के अंदर प्रवेश करें। अब भी ना जागे तो इस महामारी से बचना मुश्किल ।

रिपोर्ट आने वालों की डिटेल -:

4 सब्जी विक्रेता।
एक मिलिट्री हॉस्पिटल से है।एक नयति की नर्स है।
और एक मदरसे से है।चौबिया पाडा के अनुराग चतुर्वेदी की दो बहनों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव।

संख्या बढ़कर हुई 26


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

सहयोग समिति संस्था क्या है

सहयोग समिति क्या है? सहयोग समिति एक सामाजिक संस्था है जो अधिनियम 21,1860 के अंतर्गत पंजीकृत है पंजीकरण संख्या 2496/2005-2006 है। जि...