सहयोग समिति क्या है?
नागरिको को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़कर एक दूसरे का सहयोग प्राप्त हो सके जिससे उतरोतर विकास हो सके। एक दूसरे की योग्यताएं अनुभवों से समस्याओ के समाधान एवम आगे बढ़ने के सुअवसर प्राप्त हो।
दिन प्रतिदिन नए ngo बन रहे है जो निरर्थक रूप से है कोई कार्य नही कर पा रहे । सहयोग समिति में सभी का स्वागत है सब मिलकर कार्य कर सकते है।
समय के थोड़े सदुपयोग से मिलकर हम समाज मे आवश्यक सुधार कर सकते है। सरकारी गैर सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रो तक पहुंचाना एवम विभिन्न युवा संगठनों की स्थापना करना , आवश्यकतानुसार विद्यालय महाविद्यालय चिकित्सा केंद्रों की स्थापना करना , स्वरोजगार की स्थापना करना , आदि प्रमुख उद्देश्य है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र
केंद्र सरकार की रोजगार को बढ़ावा देने वाली योजना है जहां युवाओ को प्रशिक्षण प्रदान कर 100% प्लेसमेंट देने की सरकार की योजना है।
15 जनवरी 2021 से PMKVY 3.0 प्रारम्भ हो चुका है।
सहयोग समिति PMKVY 2.0 ट्रेनिंग पार्टनर के रूप में कार्य कर चूकी है । वर्तमान में पार्ट 3 में भी ट्रेनिंग प्रोवाइडर के रूप में कार्य कर रही है।
यहां आपको प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने हेतु सीधी सरल भाषा मे आवश्यक इन्वेस्टमेंट के संबंध में जानकारी दी गयी है । कम से कम क्या सुविधाये एवम कितनी जगह होनी चाहिए क्या क्या व्यवस्थाएं हों यह सारी जानकारी देने का प्रयास किया गया है।
यदि आप अपना योजनान्तर्गत प्रशिक्षण केंद्र शुरू करना चाहते हैं तो शुरू कर सकते है ।
इसके लिए सबसे आवश्यक है प्रशिक्षण केन्द्र के लिए भवन।
यदि आपके पास स्कूल कॉलेज की बिल्डिंग है तो आप यह केंद्र शुरू कर सकते हैं।
प्रशिक्षण केंद्र कम से कम 1500 स्क्वायर फ़ीट का होना ही चाहिए।
यदि 5000 वर्ग फ़ीट भवन होता है तो अधिक उपयुक्त है।
इसमे एक स्मार्ट लेब जिसमे 15 कंप्यूटर होना अनिवार्य है।
जिस जॉब रोल में या जिस ट्रेड में आप प्रशिक्षण प्रदान करना चाहें उनकी लेब तैयार होना आवश्यक है जैसे सिलाई कड़ाई सेल्फ एम्प्लॉयड टेलर, मोबाइल रिपेयरिंग, एल ई डी बल्ब रिपेयरिंग, कंप्यूटर प्रशिक्षण FT PC , इत्यादि इनमे से जितने पाठ्यक्रम या जॉब रोल आप चलाना चाहें उनके लिए लेब अनिवार्य है।
1 क्लासरूम में 30 प्रशिक्षणार्थियों के बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए।
जितना बैठने की व्यवस्था एवम उपकरण होंगे उनके आधार पर आपको टारगेट मिल सकेगा।
टॉयलेट्स अलग अलग होने चाहिए मेल के लिए अलग एवम फीमेल के लिए अलग।
6 केबिन होना अनिवार्य है जैसे आफिस , रिसेप्शन, लाइब्रेरी, स्टाफ रूम, प्लेसमेंट सेल, पेंट्री इत्यादि।
प्रशिक्षण केंद्र सुसज्जित होना चाहिए जॉब रोल से संबंधित सभी उपकरण होना अनिवार्य है जिनका डिटेल भी अलग से दे दिया जाएगा।
प्रोजेक्टर , सीसी टीवी कैमरे, इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है। फायर एस्टिनगुइशर होना अनिवार्य है। सेनेटाइजर मास्क इत्यादि का होना भी अनिवार्य है।
इसी के साथ संबंधित जॉब रोल हेतु योग्य क्वालिफाइड प्रशिक्षक के साथ साथ टी ओ टी सर्टिफाइड प्रशिक्षक होना अनिवार्य है ।
यह सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण होने पर ब्रांडिंग करनी होती है दिए गए फ्लेक्स पोस्टर इत्यादि से प्रशिक्षण केंद्र को सुसज्जित किया जाता है । इसी के पश्चात फिर फ़ोटो अपलोड कर के निर्धारित शुल्क ऑनलाइन ही जमा किया जाता है ।
सहयोग समिति संस्था द्वारा आपका पंजीकरण में मार्गदर्शन एवम सहयोग किया जाएगा।
सहयोग समिति के साथ कार्य करने हेतु संस्था मात्र 25000 रुपये पंजीकरण शुल्क में आपका प्रशिक्षण केंद्र पोर्टल पर पंजीकरण करा कर caff फॉर्म तैयार कर फ़ोटो अपलोड कराने मार्गदर्शन प्रदान करती है।
पेमेंट
एक केंद्र पर 4 माह के कोर्स में आपको 12 लाख से 25 लाख तक की आय होती है। यह आपके केंद्र जोबरोल इत्यादि पर निर्भर रहता है
अधिकतर TC और TP का शेयर रेश्यो 60:40 या 70:30 का रहता है यदि आप सहयोग समिति संस्था के साथ काम करें तो यह रेश्यो 70:30 का ही रहेगा।
जिसमे प्रशिक्षणार्थियों के पंजीकरण प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा एवम आपका पेमेंट कराने तक सम्पूर्ण मार्गदर्शन एवम सहयोग संस्था द्वारा किया जाएगा।
RJYS BHARAT NGO के यू ट्यूब चेनल नीचे दिए हुए लिंक पर जा कर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पार्ट 3 सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आपके सभी उपकरण सुसज्जित करने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान करती है । प्रशिक्षण केंद्र में सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के पश्चात आपका caff फॉर्म अपलोड कराने के बाद आपका सरकारी शुल्क आपको स्वयम ऑनलाइन जमा करना होता है।
जिसके बाद डेस्कटॉप अस्सिसमेन्ट होता है । डेस्कटॉप असेसमेंट में सेंटर पास होने पर आपके पोर्टल पर डीम्ड रेडी शो होने लगता इसके बाद निरीक्षण हेतु 7 दिन के अंदर टीम आती है । सभी औपचारिकताएं पूर्ण मिलने पर आपका प्रशिक्षण केंद्र अपप्रूव हो जाता है।
इसके बाद आपको प्रशिक्षणार्थियों के पंजीयन हेतु स्वीकृति दे दी जाती है। आप पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है आपका प्रशिक्षण केंद्र कौशल विकास की साइट पर शो होने लगेगा।
संगठन में शक्ति होती कोई भी कार्य एकजुट होकर किया जा सकता है । परंतु एकजुटता अंतरात्मा से होनी चाहिए । छल और कपट की एकता कभी काम नही आएगी। दुनिया मे कोई कार्य असंभव नहीं ।
संगठन की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाने का श्रेय राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मृदुल शर्मा जी के साथ साथ संदीप शर्मा जी एवम समस्त प्रदेशाध्यक्ष एवम जिलाध्यक्षों को जाता है ।उन्होंने संगठन के विस्तार में सराहनीय भूमिका निभाई। संदीप शर्मा जी द्वारा नियुक्त पदाधिकारियों ने भी संगठन का विस्तार किया।
अपने खाली समय का उपयोग गरीबो के उत्थान में लगाना चाहिए शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जिससे हम गरीबो के जीवन मे प्रकाश ला सकते है। अपनी सामाजिक जिम्मेदारी मानते हुए शिक्षा से वंचित बालको को शिक्षित करने का प्रयास करे।
वेबसाइट
Sahyogsamiti.org एवम rjys. org. in वेबसाइट तैयार्कराई गयी। अब rjysorg.in वेबसाइट पर सम्पूर्ण विवरण है इसी को मेंटेन करने का निर्णय लिया गया है।
पत्रिका द्वारा हर सामान्य व्यक्ति समाजसेवी जो राष्ट्र निर्माण हेतु कार्य कर रहा है उसे स्थान देना। पत्रिका में साजिक क्रियाकलापो को प्रकाशित कर समाजसेवियों का उत्साहवर्धन करना। एवम नवीन योजनाओ से अवगत कराना । अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार के मामले उजागर करना। भ्रष्टाचारियो को नंगा करना। ईमानदारी से जनता की मासिक पत्रिका जनता के लिए समर्पित।
महिला सशक्तिकरण हेतु अनेक महिलाओ को राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षित कर संगठन मे जिम्मेदारियां दी गयी। उन्हें आगे लाने का कार्य किया नेतृत्व का अवसर दिया साथ ही गरीब महिलाओ की सहायतकी गई कानूनी सलाह देकर उन्हें न्याय दिलानेका कार्य किया । महिलाओ की समस्याओ के समाधान हेतु महिला प्रकोष्ठ शुरू किया गया । हर वर्ग की महिलाओं को नेतृत्व का अवसर दिया गया । जिनमे से अनेक महिलाये सामाजिक क्षेत्र में पहचान बनाने मे सफल हुई। महिलाओ ने संगठन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुरुषों से ज्यादा समर्पण भाव से कार्य किया ।
बलात्कारियो को फांसी की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जंतर मंतर दिल्ली में किया गया जहां देश भर के सक्रिय पदाधिकारी एवम सदस्य उपस्थित हुए। शिक्षाविद एवम संगठन की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती सीमा घोष इस धरना प्रदर्शन की प्रभारी रही। राष्ट्रीय सचिव ऋतु शर्मा एवम डॉ पवन आर्या ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । न्याय के लिए उठी संगठन की आवाज इस तरह की हेडिंग समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई।
रक्तदान , नशाउन्मूलन , वृक्षारोपण अभियान।
रक्तदान एवम वृक्षारोपण के लिए विशेष अभियान चलाया गया युवाओ एवम समस्त नागरिको को प्रेरित किया गया कि वे अपना जन्मदिन रक्दान कर या वृक्षारोपण कर मनाये। या गरीब बालको के साथ भोजन कर मनाये। संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने इस अभियान को हृदय से स्वीकार कर सफल बनाया। वृक्षारोपण हेतु सेल्फी विद ट्री अभियान शुरू किया गया जिसकी शुरुआत हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष संदीप कौशिक जी ने की यह अभियान बहुत सफल हुआ। यह कार्यक्रम हर वर्ष सतत चलने वाले कार्यक्रम है। नशा उन्मूलन हेतु गोष्ठियां हुई जिसके लिए युवाओ को जागरूक किया प्रेरित किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित मृदुल शर्मा जी के नेतृत्व में देश भर में यह अभियान चलाए गए । अनेक युवाओ ने प्रेरणा लेकर सामाजिक कार्यो में उपस्थिति दर्ज कराई है।
युवाओ को एकजुट कर एक ही दिन में सभी जनपदों में हरजारो पौधे एक साथ रोपित किये गए। यह एक अलग प्रकार का कार्य था । गैर सरकारी होते हुए एकता की शक्ति का प्रदर्शन पदाधिकारियों द्वारा किया गया जो उल्लेखनीय है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें