सहयोग समिति क्या है?
सहयोग समिति एक सामाजिक संस्था है जो अधिनियम 21,1860 के अंतर्गत पंजीकृत है पंजीकरण संख्या 2496/2005-2006 है। जिसका कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारत वर्ष है।
संस्था की स्थापना पंडित मृदुल शर्मा जी के वर्ष 2005- 2006 में की थी।जिसका पंजीकृत कार्यालय गांव नगला मोहन जुगसना मथुरा उत्तर प्रदेश है।
मुख्य उद्देश्य
सहयोग समिति संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज के ऐसे लोग जो देश और समाज के विकास के लिए कुछ करना चाहते हो वे संस्था के साथ जुड़करअपनी ही संस्था समझकर कार्य कर सकें।
नागरिको को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़कर एक दूसरे का सहयोग प्राप्त हो सके जिससे उतरोतर विकास हो सके। एक दूसरे की योग्यताएं अनुभवों से समस्याओ के समाधान एवम आगे बढ़ने के सुअवसर प्राप्त हो।
दिन प्रतिदिन नए ngo बन रहे है जो निरर्थक रूप से है कोई कार्य नही कर पा रहे । सहयोग समिति में सभी का स्वागत है सब मिलकर कार्य कर सकते है।
समय के थोड़े सदुपयोग से मिलकर हम समाज मे आवश्यक सुधार कर सकते है। सरकारी गैर सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रो तक पहुंचाना एवम विभिन्न युवा संगठनों की स्थापना करना , आवश्यकतानुसार विद्यालय महाविद्यालय चिकित्सा केंद्रों की स्थापना करना , स्वरोजगार की स्थापना करना , कौ श ल विकास केेंद्र की संचालन करना।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना।
नागरिको को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़कर एक दूसरे का सहयोग प्राप्त हो सके जिससे उतरोतर विकास हो सके। एक दूसरे की योग्यताएं अनुभवों से समस्याओ के समाधान एवम आगे बढ़ने के सुअवसर प्राप्त हो।
दिन प्रतिदिन नए ngo बन रहे है जो निरर्थक रूप से है कोई कार्य नही कर पा रहे । सहयोग समिति में सभी का स्वागत है सब मिलकर कार्य कर सकते है।
समय के थोड़े सदुपयोग से मिलकर हम समाज मे आवश्यक सुधार कर सकते है। सरकारी गैर सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रो तक पहुंचाना एवम विभिन्न युवा संगठनों की स्थापना करना , आवश्यकतानुसार विद्यालय महाविद्यालय चिकित्सा केंद्रों की स्थापना करना , स्वरोजगार की स्थापना करना , कौ श ल विकास केेंद्र की संचालन करना।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना।
सहयोग समिति संस्था द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा छात्रों तक पहुंचाने के प्रयास किये इसके लिए 30 से ज्यादा प्रशिक्षण केंद्र खोलने की योजना बनाई गई परंतु सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश में प्रशिक्षण केंद्र होल्ड पर कर दिये गए। संस्था द्वारा 2017 से लगातार UPSDM के प्रशिक्षण केेंद्र संचालित किए जा रहे हैं।
जिसमे इलेक्ट्रिकल , कंप्यूटर , एल ई डी बल्ब रिपेयर , मोबाइल रिपेयर , सिलाई प्रशिक्षण आदि जॉब रोल पर कार्य किया गया है।
संस्था द्वारा लगातार युवाओ को इन योजनाओ से लाभांवित भी किया गया है।
ग्रामीण क्षेत्र के अनेक युवाओ को सक्षम बनाया गया है। संस्था द्वारा विद्यालयों का संचालन भी किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र पार्ट 3 में भी भागीदारी करने की पूर्ण योजना है जिससे युवाओ को प्रशिक्षित कर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा किया जा सके।
राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत की स्थापना।
संस्था के अंतर्गत राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत की शुरुआत।
वर्ष 2004 से चल रहे जागरूक युवा संगठन भारत को सहयोग समिति के अंतर्गत प्रारम्भ किया गया जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मृदुल शर्मा जी को चुना गया ।
संगठन का मुख्य उद्देश्य
जाति, धर्म से ऊपर उठकर देश के विकासके लिए युवाओ को जागरूक कर राष्ट्रनिर्माण करना।
सरकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाना।
स्वरोजगार की स्थापना करना
युवाओ को एकजुट कर सही मार्ग पर लाना उनकी शक्ति को सामाजिक कार्यो में लगाना।
नशा उन्मूलन , रक्तदान , वृक्षारोपण, महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष अभियान चलाना।
समाज के हर वर्ग के लोगो को शिक्षक, चिकित्सक, पत्रकार ,साहित्यकार ,अधिवक्ता ,शिक्षाविदों ,कृषको ,व्यापारी ,वर्ग बेरोजगार युवाओं ,महिलाओ ,युवतियों , समाजसेवियों को एक प्लेटफॉर्म पर ला एकजुट करना।
शासन, प्रशासन, मीडिया से संपर्क स्थापित कर देश और समाज को लाभान्वित करना। अन्याय से पीड़ित लोगों को न्याय दिलाना।
गरीब असहाय की सहायता करना शिक्षा , स्वास्थ्य , रोजगार की व्यवस्था कराना।
अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार पर प्रहार करना।
संगठन 17 राज्यो में लगभग 220 जनपदों में सक्रिय रह कर कार्य कर चुका है।
संगठन में शक्ति होती कोई भी कार्य एकजुट होकर किया जा सकता है । परंतु एकजुटता अंतरात्मा से होनी चाहिए । छल और कपट की एकता कभी काम नही आएगी। दुनिया मे कोई कार्य असंभव नहीं ।
संगठन को देश के समस्त जनपदों में सक्रिय करना है सभी प्रदेशो में कार्यकारिणी बननी है। संगठन का विस्तार गांव तक होगा है हर गांव में सक्रिय कार्यकर्ता तैयार करने है जो समाजसेवा के लिए तैयार रहे।
संगठन की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाने का श्रेय राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मृदुल शर्मा जी के साथ साथ संदीप शर्मा जी एवम समस्त प्रदेशाध्यक्ष एवम जिलाध्यक्षों को जाता है ।उन्होंने संगठन के विस्तार में सराहनीय भूमिका निभाई। संदीप शर्मा जी द्वारा नियुक्त पदाधिकारियों ने भी संगठन का विस्तार किया।
संगठन की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाने का श्रेय राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मृदुल शर्मा जी के साथ साथ संदीप शर्मा जी एवम समस्त प्रदेशाध्यक्ष एवम जिलाध्यक्षों को जाता है ।उन्होंने संगठन के विस्तार में सराहनीय भूमिका निभाई। संदीप शर्मा जी द्वारा नियुक्त पदाधिकारियों ने भी संगठन का विस्तार किया।
गरीब बालको हेतु विद्यालय
गरीब बालको हेतु शिक्षा व्यवस्था की गई सहयोग समिति की सहयोगी संस्थाओ में गरीबो हेतु निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था का प्राविधान रखा गया। इसके लिए समाजसेवियो का सहयोग लिया गया युवाओ को गरीब बालको को निशुल्क शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया गया। देश के विभिन्न प्रांतों में राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा इस अभियान के अंतर्गत अनेक बालको को नि शुल्क शिक्षा प्रदान की गई।
अपने खाली समय का उपयोग गरीबो के उत्थान में लगाना चाहिए शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जिससे हम गरीबो के जीवन मे प्रकाश ला सकते है। अपनी सामाजिक जिम्मेदारी मानते हुए शिक्षा से वंचित बालको को शिक्षित करने का प्रयास करे।
अपने खाली समय का उपयोग गरीबो के उत्थान में लगाना चाहिए शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जिससे हम गरीबो के जीवन मे प्रकाश ला सकते है। अपनी सामाजिक जिम्मेदारी मानते हुए शिक्षा से वंचित बालको को शिक्षित करने का प्रयास करे।
![]() |
डॉ प्रेम नारायण मिश्र बाल मंदिर, मथुरा। |
सहयोग धर्मार्थ चिकित्सालय की स्थापना
वर्ष 2009 में सहयोग समिति द्वारा सहयोग धर्मार्थ चिकित्सालय की स्थापना की । गली शिवनगर लष्मीनागर मथुरा उत्तर प्रदेश में इस चिकित्सालय की स्थापना की गई । अस्पताल में निर्माण कार्य भी कराया गया । सभी व्यवस्थाएं उत्तम कोटि की की गई। चिकित्सालय में गरीबो के मोटियाबिंद के निःशुल्क आपरेशन की व्यवस्था की गई जिससे लगभग 1000 नेत्र रोगी हर वर्ष लाभान्वित होते रहे। जिसमे जिले के जाने माने डाक्टरर्स का भरपूर सहयोग मिला।
सहयोग समिति के सचिव मृदुल शर्मा जी का स्वप्न था कि अन्य जनपद में भी इस प्रकार के चिकित्सालय शुरू किए जाए जहां गरीबो को निशुल्क उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं मिल सकें एवम उन्हें उत्तम स्वास्थ्य लाभ हो।
वेबसाइट
एवम rjys. org. in वेबसाइट तैयार्कराई गयी। अब rjysorg.in वेबसाइट पर सम्पूर्ण विवरण है इसी को मेंटेन करने का निर्णय लिया गया है।
नवदृष्टि युवा आवाज मासिक पत्रिका
वर्ष 2016 में नवदृष्टि युवा आवाज मासिक पत्रिका कि शुरुआत की गई । अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए युवाओ को पत्रिकारिता की शक्ति प्रदान करने के लिए इसकी शुरुआत की गई संगठन की राष्ट्रीय सचिव शैली मिश्रा जी , श्रीमती सीमा घोष जी , राष्ट्रीय प्रवक्ता विनय मिश्रा,अरविंद मिश्रा जी , संदीप कौशिक एवम आदरणीय गुरुजी डॉ कृष्णावतार विवेकनिधि, डॉ एम एन मिश्रा जी ,आदरणीय राष्ट्रीय कवि पदम भूषण पुरस्कार प्राप्त राज्यमंत्री स्वर्गीय डॉ गोपाल दास नीरज जी के सहयोग एवम मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका रही । पत्रिका के प्रकाशन लिए नामी गिरामी हस्तियों ने शुभकामनाये प्रेषित की शुभकामनाये देनेवालों में गुरु शरणानंद महाराज जी , मथुरा की सांसद हेमा मालिनी जी, राष्ट्रीय कवि स्वर्गीय श्री गोपाल दास नीरज जी अनेक मंत्रीगण ,सांसद ,विधायक एवम जनप्रतिनिधि रहे। सहयोग देनेका आश्वाशन दिया। प्रथम अंक की 20000 प्रतियां छपवाई गयी ।
पत्रिका द्वारा हर सामान्य व्यक्ति समाजसेवी जो राष्ट्र निर्माण हेतु कार्य कर रहा है उसे स्थान देना। पत्रिका में साजिक क्रियाकलापो को प्रकाशित कर समाजसेवियों का उत्साहवर्धन करना। एवम नवीन योजनाओ से अवगत कराना । अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार के मामले उजागर करना। भ्रष्टाचारियो को नंगा करना। ईमानदारी से जनता की मासिक पत्रिका जनता के लिए समर्पित।
पत्रिका द्वारा हर सामान्य व्यक्ति समाजसेवी जो राष्ट्र निर्माण हेतु कार्य कर रहा है उसे स्थान देना। पत्रिका में साजिक क्रियाकलापो को प्रकाशित कर समाजसेवियों का उत्साहवर्धन करना। एवम नवीन योजनाओ से अवगत कराना । अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार के मामले उजागर करना। भ्रष्टाचारियो को नंगा करना। ईमानदारी से जनता की मासिक पत्रिका जनता के लिए समर्पित।
आर टी आई कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर
युवाओ को प्रशिक्षण देकर आर टी आई का उपयोग करना बताया गया जिससे सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर युवा शक्ति स्वयम ही लगाम लगा सके । साथ ही युवाओ को पत्रकारिता का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयम देश के अन्य राज्यो एवम जनपदों में जा जाकर नागरिको को प्रशिक्षण देने का कार्य करते पत्रकार बंधुओ का भी भरपूर सहयोग रहा।
महिला सशक्तिकरण अभियान
महिला सशक्तिकरण हेतु अनेक महिलाओ को राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षित कर संगठन मे जिम्मेदारियां दी गयी। उन्हें आगे लाने का कार्य किया नेतृत्व का अवसर दिया साथ ही गरीब महिलाओ की सहायतकी गई कानूनी सलाह देकर उन्हें न्याय दिलानेका कार्य किया । महिलाओ की समस्याओ के समाधान हेतु महिला प्रकोष्ठ शुरू किया गया । हर वर्ग की महिलाओं को नेतृत्व का अवसर दिया गया । जिनमे से अनेक महिलाये सामाजिक क्षेत्र में पहचान बनाने मे सफल हुई। महिलाओ ने संगठन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुरुषों से ज्यादा समर्पण भाव से कार्य किया ।
बलात्कारियो को फांसी की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जंतर मंतर दिल्ली में किया गया जहां देश भर के सक्रिय पदाधिकारी एवम सदस्य उपस्थित हुए। शिक्षाविद एवम संगठन की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती सीमा घोष इस धरना प्रदर्शन की प्रभारी रही। राष्ट्रीय सचिव ऋतु शर्मा एवम डॉ पवन आर्या ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । न्याय के लिए उठी संगठन की आवाज इस तरह की हेडिंग समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई।
रक्तदान , नशाउन्मूलन , वृक्षारोपण अभियान।
रक्तदान एवम वृक्षारोपण के लिए विशेष अभियान चलाया गया युवाओ एवम समस्त नागरिको को प्रेरित किया गया कि वे अपना जन्मदिन रक्दान कर या वृक्षारोपण कर मनाये। या गरीब बालको के साथ भोजन कर मनाये। संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने इस अभियान को हृदय से स्वीकार कर सफल बनाया। वृक्षारोपण हेतु सेल्फी विद ट्री अभियान शुरू किया गया जिसकी शुरुआत हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष संदीप कौशिक जी ने की यह अभियान बहुत सफल हुआ। यह कार्यक्रम हर वर्ष सतत चलने वाले कार्यक्रम है। नशा उन्मूलन हेतु गोष्ठियां हुई जिसके लिए युवाओ को जागरूक किया प्रेरित किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित मृदुल शर्मा जी के नेतृत्व में देश भर में यह अभियान चलाए गए । अनेक युवाओ ने प्रेरणा लेकर सामाजिक कार्यो में उपस्थिति दर्ज कराई है।
युवाओ को एकजुट कर एक ही दिन में सभी जनपदों में हरजारो पौधे एक साथ रोपित किये गए। यह एक अलग प्रकार का कार्य था । गैर सरकारी होते हुए एकता की शक्ति का प्रदर्शन पदाधिकारियों द्वारा किया गया जो उल्लेखनीय है।
कोविड19 कोरोना महामारी
महामारी से निपटने के लिए विशेष जागरूकता अभियान संस्तहॉ द्वारा चलाया जा रहा है । सोशल मीडिया पर अपने पदाधिकारियों के सहयोग सक्रिय भागीदारी कर जान जान को जागरूक करने का कार्य जारी है। नवदृष्टि युवा आवाज मासिक पत्रिका को भी ऑनलाइन कर दिया गया है ब्लॉग के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करने का अभियान जारी है ।
सहयोग समिति संस्था कोविड19 में गरीबी से जूझ रहे लोगो को तलाश कर उनकी सहायता में समय दे रही है संस्था के पदादिकारी लगातार संस्था के हेल्प लाइन नम्बर पर आ रही फोन कॉल पर जनमानस की हर संभव मदद कर रहे है समाजिक संस्थाओ के सहयोग से एवम शासन प्रशासन का सहयोग लेकर भी यथा संभव कार्य किया जा रहा है। ऐसे गरीब मध्यमवर्गी परिवारों जो कि किसी से अपना दुख कह नहीं सकते और विषम परिस्थितियों से गुजर रहे हैं भुखमरी के कगार पर हैं। का सहयोग संस्था द्वारा करने का संकल्प है । संस्था सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।
Comments