केंद्र सरकार की रोजगार को बढ़ावा देने वाली योजना है जहां युवाओ को प्रशिक्षण प्रदान कर 100% प्लेसमेंट देने की सरकार की योजना है।

15 जनवरी 2021 से PMKVY 3.0  प्रारम्भ हो चुका है।

सहयोग समिति PMKVY 2.0  ट्रेनिंग पार्टनर के रूप में कार्य कर चूकी है । वर्तमान में पार्ट 3 में भी ट्रेनिंग प्रोवाइडर के रूप में कार्य कर रही है।

यहां आपको प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने हेतु सीधी सरल भाषा मे आवश्यक इन्वेस्टमेंट के संबंध में जानकारी दी गयी है । कम से कम क्या सुविधाये एवम कितनी जगह होनी चाहिए क्या क्या व्यवस्थाएं हों यह सारी जानकारी देने का प्रयास किया गया है।

यदि आप अपना योजनान्तर्गत प्रशिक्षण केंद्र शुरू करना चाहते हैं तो शुरू कर सकते है ।



इसके लिए सबसे आवश्यक है प्रशिक्षण केन्द्र के लिए भवन।

यदि आपके पास स्कूल कॉलेज की बिल्डिंग है तो आप यह केंद्र शुरू कर सकते हैं।

प्रशिक्षण केंद्र कम से कम 1500 स्क्वायर फ़ीट का होना ही चाहिए। 

यदि 5000 वर्ग फ़ीट भवन होता है तो अधिक उपयुक्त है।

इसमे एक स्मार्ट लेब जिसमे 15 कंप्यूटर होना अनिवार्य है।

जिस जॉब रोल में या जिस ट्रेड में आप प्रशिक्षण प्रदान करना चाहें उनकी लेब तैयार होना आवश्यक है जैसे सिलाई कड़ाई सेल्फ एम्प्लॉयड टेलर, मोबाइल रिपेयरिंग, एल ई डी बल्ब रिपेयरिंग, कंप्यूटर प्रशिक्षण FT PC , इत्यादि इनमे से जितने पाठ्यक्रम या जॉब रोल आप चलाना चाहें उनके लिए लेब अनिवार्य है।






1 क्लासरूम में 30 प्रशिक्षणार्थियों के बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए।

जितना बैठने की व्यवस्था एवम उपकरण होंगे उनके आधार पर आपको टारगेट मिल सकेगा।

टॉयलेट्स अलग अलग होने चाहिए मेल के लिए अलग एवम फीमेल के लिए अलग।

6 केबिन होना अनिवार्य है जैसे आफिस ,  रिसेप्शन, लाइब्रेरी, स्टाफ रूम, प्लेसमेंट सेल, पेंट्री इत्यादि।

प्रशिक्षण केंद्र सुसज्जित होना चाहिए जॉब रोल से संबंधित सभी उपकरण होना अनिवार्य है जिनका डिटेल भी अलग से दे दिया जाएगा।

प्रोजेक्टर , सीसी टीवी कैमरे, इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है। फायर एस्टिनगुइशर होना अनिवार्य है। सेनेटाइजर मास्क इत्यादि का होना भी अनिवार्य है।

इसी के साथ संबंधित जॉब रोल हेतु योग्य  क्वालिफाइड प्रशिक्षक के साथ साथ टी ओ टी  सर्टिफाइड प्रशिक्षक होना अनिवार्य है ।

यह सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण होने पर ब्रांडिंग करनी होती है दिए गए फ्लेक्स पोस्टर इत्यादि से प्रशिक्षण केंद्र को सुसज्जित किया जाता है । इसी के पश्चात फिर फ़ोटो अपलोड कर के निर्धारित शुल्क ऑनलाइन ही जमा किया जाता है ।

सहयोग समिति संस्था द्वारा आपका पंजीकरण में मार्गदर्शन एवम सहयोग किया जाएगा।

सहयोग समिति के साथ कार्य करने हेतु संस्था मात्र 25000 रुपये पंजीकरण शुल्क में  आपका प्रशिक्षण केंद्र पोर्टल पर पंजीकरण करा कर caff फॉर्म तैयार कर फ़ोटो अपलोड कराने  मार्गदर्शन प्रदान करती है।

पेमेंट

एक केंद्र पर 4 माह के कोर्स में आपको 12 लाख से 25 लाख तक की आय होती है। यह आपके केंद्र जोबरोल इत्यादि पर निर्भर रहता है 

अधिकतर  TC और TP का शेयर रेश्यो 60:40 या 70:30 का रहता है यदि आप सहयोग समिति संस्था के साथ काम करें तो यह रेश्यो 70:30 का ही रहेगा।

जिसमे प्रशिक्षणार्थियों के पंजीकरण प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा एवम आपका पेमेंट कराने तक सम्पूर्ण मार्गदर्शन एवम सहयोग संस्था द्वारा किया जाएगा।

RJYS BHARAT NGO  के यू ट्यूब चेनल नीचे दिए हुए लिंक पर जा कर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पार्ट 3 सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://youtu.be/PX1Iv2sM6jo


आपके सभी उपकरण सुसज्जित करने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान करती है । प्रशिक्षण केंद्र में सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के पश्चात आपका caff फॉर्म अपलोड कराने के बाद आपका सरकारी शुल्क आपको स्वयम ऑनलाइन जमा करना होता है।

 जिसके बाद डेस्कटॉप अस्सिसमेन्ट होता है । डेस्कटॉप असेसमेंट में सेंटर पास होने पर आपके पोर्टल पर डीम्ड रेडी शो होने लगता इसके बाद निरीक्षण हेतु  7 दिन के अंदर टीम आती है । सभी औपचारिकताएं पूर्ण मिलने पर आपका प्रशिक्षण केंद्र अपप्रूव हो जाता है।

इसके बाद आपको प्रशिक्षणार्थियों के पंजीयन हेतु स्वीकृति दे दी जाती है। आप पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है आपका प्रशिक्षण केंद्र कौशल विकास की साइट पर शो होने लगेगा।


Comments

Popular posts from this blog

श्रुति का चयन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर हुआ।

Image

RJYS आत्मनिर्भर अभियान।

Image

उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए खुशखबरी।

Image