पंडित मृदुल शर्मा — जीवन यात्रा (टाइमलाइन)
1999 → डा. प्रेम नारायण मिश्र मैमोरियल शैक्षिक संस्था की स्थापना, शिक्षा क्षेत्र में समाजसेवा की शुरुआत।
2000 → श्री जे.पी. मिश्र स्मारक इंटर कॉलेज, नगला मोहन, जुगासना (मथुरा) की स्थापना, ग्रामीण युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की।
2004 → राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन, भारत (RJYS) की स्थापना, युवाओं को संगठित कर सामाजिक जागरूकता फैलाने का अभियान शुरू।
2004–2005 → शिक्षा जागरूकता अभियान, बेटी पढ़ाओ अभियान, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, नशा उन्मूलन और जनकल्याणकारी योजनाओं का कार्य।
2005 → सहयोग समिति संस्था की स्थापना, जो सामाजिक कल्याण और सहयोगात्मक कार्यों के लिए समर्पित रही।
2009 → सहयोग धर्मार्थ चिकित्सालय की स्थापना, जहाँ 2014 तक आंखों के निशुल्क ऑपरेशन किए गए। भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही करने के कारण अस्पताल बंद करना पड़ा।
2013 → संगठन का विस्तार कर 17 राज्यों और 220 जनपदों में RJYS को सक्रिय किया। इस दौरान चिकित्सक, शिक्षक, किसान, बेरोजगार युवा, अधिवक्ता, छात्र-छात्राएँ और महिलाएँ संगठन से जुड़ी और समाज सेवा में भागीदारी की।
2020 (कोरोना काल) → संस्था द्वारा राहत कार्य, भोजन वितरण, स्वास्थ्य सहायता और जरूरतमंदों तक सेवाएँ पहुँचाई।
2021–वर्तमान → कौशल विकास कार्यक्रमों और स्वरोजगार परियोजनाओं का संचालन विभिन्न जनपदों में, जिससे युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता के अवसर मिले।
लगातार सक्रियता → शिक्षा, समाज सेवा और भ्रष्टाचार उन्मूलन के साथ-साथ मृदुल शर्मा जी आज भी RJYS और सहयोग समिति के माध्यम से जनकल्याण हेतु निरंतर सक्रिय हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें