शनिवार, 28 अगस्त 2021

मृदुल शर्मा को झूठे मुकदमे में फसाने का प्रायास

 सेवा में ,

  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

जिला मथुरा

विषय: जान से मारने की योजना एवम फर्जी मुकदमे कराये जाने के प्रायास के संबंध में।

महोदय ,

प्रार्थी मृदुल शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत निवासी नगला मोहन जुगसना मथुरा शिविर कार्यालय आर एस एस डिग्री कॉलेज के पास नरोहली बलदेव मथुरा।


प्रार्थी को  मालूम हुआ है कि कुछ लोग प्रार्थी की हत्या कराने  और लगातार फर्जी मुकदमे लगा कर फसाने की फिराक में हैं वह कोई और नहीं भाई बहन माता पिता हैं पिछले वर्ष भी हमने अनेक प्रार्थना पत्र दिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई हम पर वेवबुनियाद आरोप लगाकर हम से जीवन भर की कमाई छल कपट से लेकर, षडयंत्र रच कर   हमारी बनाई सब प्रोपर्टी हड़पने के लिए हमारी लोकप्रियता और प्रतिष्ठा को खत्म करने के लिए 15 वर्ष दिन रात काम किया गया और अंततः हमे घर से बाहर कर दिया गया।हम समाजसेवा और संघर्षो में व्यस्त रहे ये लोग घर मे पड़े पड़े षड्यंत्रों में।

 हमारी पत्नी और बच्चो को घर से निकालने के उद्देश्य से मानसिक प्रताड़ना दी रही है। हमारी लायसेंसी राइफल हड़पे हुए हैं जो घर मे ही रखी थी। संभवतः यदि अब घर मे नहीं होगी तो मुरारी नारायण के आगरा स्थित आवास पर होगी।


इन षडयंत्रकारियो ने  हमारे इंटर कॉलेज पर अवैध रूप से बैठ कर लाखो की फीस हड़प ली ।


हम बिना एक रुपये लिए घर से बाहर थे हमारी गाड़ी चोरी हुई तो आर सी नहीं दी गयी हमारे शैक्षिक प्रमाण पत्र तक नहीं दिए। हम दो माह बाद वापस लौटे तो हम पर आरोप लगाए गए। पुलिस को झूठ बोल गुमराह किया गया बोला गया हमे जान सेमारने बदमाश लाया है हमे बचाओ। 


 लॉक डाउन लगा जिसके कारण आर सी निकल नही पाई गाड़ी मिली नहीं। 


इन लोगों ने थाने में फर्जी तहरीरें दी मुकदमे लिखवाए।

जो सभी खत्म हुए।

अब ये नया प्रोपगंडा बना कर लाये हैं जो भी सही बात बोलता है उसे फर्जी केस में फसाने की धमकियां देते है ।


हम जीवन भर अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ते रहे लोगों की हेल्प करते रहे। 

अनेक सामाजिक कार्य किये । ये लोग घर मे पड़े पड़े हमारे विरुद्ध षडयंत्र रचते रहे हमारे अपने लोगों को हमारे विरुद्ध करने में 15 वर्ष लगे । एक पूरी योजना से इनलोगो ने यह कार्य किया है।


हम समझ नही पाए कि एक माता पिता और वो भाई बहन जिन लोगों ले लिए सारा जीवन लगा उनका जीवन स्तर सुधारा उनके लिए सपने देखे वो पूरे करने का हर संभव प्रायास किया वो षडयंत्र रचेंगे।


परंतु हमारे द्वारा किये सद्कर्म इन सब पर भारी हैं हमे विश्वास है कि यह कितना भी प्रायास करें कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे।


पिछले 20 वर्ष में विद्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारियों से यदि मिला जाए तो वो बताएंगे किस तरह निराधार झूठे आरोपो से हमे घेरना शुरू किया गया। और हमने किस तरह सच्चाई ईमानदारी से परिवार के उत्थान के लिए कार्य किया।


हम हमेशा परिवार की बात बाहर ना निकले अपने पिता से क्या कहें ? ये सोच कर सारे छल कपट धोखों को सहते रहे आज ये स्थिति है कि 2 वर्ष से बिल्कुल अकेले कर दिए । जो भी हमसे बात भी करे उसी को 

श्यामेन्द्र पुत्र जयंती प्रसाद मिश्र मुरारी पुत्र जगन्नाथ द्वारा धमकाया जाता है दबाब बनाया जाता है । इनलोगो की नजर हमारे इंटर कॉलेज एवम डिग्री कॉलेज की जमीन पर है।

यह लोग परिवार में विवाद को बढ़ावा देते आये हैं जिससे परिवार में विवाद हो और इनलोगो को कॉलेज मिल सके जमीने मिल सकें ।


हमारे कॉलेज पर रहते इनकी मंशा पूरी नहीं हो सकती थी इसलिए यह भी हमे खत्म करने के  षडयंत्रो में पूरी तरह शामिल रहे।


इनलोगो के साथ कुछ भाड़े के टट्टू एक *मुनेश कुमार पुत्र नेत्रपाल निवासी नगला मोहन जिस पर अभी रेप और दहेज का केस लगा हुआ है वह और लाला जो कि ड्राइवर था निवासी रदोई बुर्ज भी शामिल है।*


हमारे ड्राइवर को पैसे का लालच देकर अपने साथ मिलाने का प्रायास किया गया है


हमने कभी किसी के आगे सिर नहीं झुकाया अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है भले ही किंतनी ही तकलीफ यातनाएं सहनी पड़े लेकिन झुकेंगे नहीं।


अगर ये लोग सही होते और हम गलत तो हम पिछले आठ माह से बलदेव हैं उससे पहले 8 माह मथुरा थे । 


इस बीच हम थाने को सूचित कर स्वयम घर जाकर पिछले वर्ष  अपनी पुरानी मोटर साईकल अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र लेकर आये ।  


यदि ये लोग सही होते और हम गलत तो ये हमसे कुछ बोलते बात करते एक फोन तक इनलोगों ने नही किया। हम तो 3 बार घर गए और इनलोगों ने झूठे केस कराने का पूरा प्रयास किया।


*क्योंकि इन्हें डर है कि हम यदि अपने स्कूल कॉलेज पर वापस आते हैं इनका वर्चस्व खत्म होता है हमारे गांव के ही नहीं आसपास के गांव के  बच्चे से लेकर बूढ़े तक हमारे साथ हैं हमे विशेष प्रेम करते हैं।*


इन लोगों ने जनता में झूठा प्रचार कर हमें बदनाम करने की कोशिश की है क्षेत्र में संदेश गलत गया लोगो को गुमराह किया गया परंतु हमारे मान सम्मान को खत्म नही कर पाए। 


हम जब भी वहां जाने की सोचते हैं तो यह झूठा हो हलल्ला मचाते हैं बोलते हैं कि बदमाश आ गए हमे जान से मार देंगे।


*महोदय प्रार्थी एम एस सी फॉरेंसिक साइंस से है कानून हाथ मे नहीं ले सकता ।*


आपसे प्रार्थना है कि सर्वप्रथम हमारी लायसेंसी रायफल इनलोगो ने घर मे ही छुपाई हुई है उसे लेकर हमारे सुपुर्द करदें । क्योंकि हमें जान का खतरा है यह लोग किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं। हमारे साथ कोई भी अप्रिय  घटना घटित होती है तो हिमांशु पुत्र बृज नारायण अनुराधा पुत्री बृज नारायण उपासना पुत्री बृजनारायन पूजा पुत्री बृजनारायन, बृजनारायन पुत्र जगननाथ , मुरारी पुत्र जगन्नाथ, श्यामेन्द्र पुत्र जयंती प्रसाद , मुनेश पुत्र नेत्रपाल, लाला ड्राइवर निवासी बुर्ज एवम इनके सहयोगी दोषी होंगे।


यह अस्तित्व की जंग ,झूट और सत्य की जंग है ।


जीत सत्य की ही होगी।


इनका लगाया गया गाड़ी चोरी का आरोप निराधार और झूठा है।


जितनी गाड़िया जमीन घर स्कूल की साज सज्जा बहनों की शादियां भाई को आई पी एस बनाने की योजना उसका खर्चा सब हमारी दिन रात की मेहनत का प्रतिफल है। 


जनता इनके मुह पर इनके डर से कुछ नहीं कह सकती यह एडवोकेट हैं और संपन्न हैं लोगो को फर्जी मुकदमो में फंसाने की धमकी देते हैं।

इनके खाते भरे हुए हैं। हमसे छल कपट कर हमारी 20 वर्ष की कमाई हड़प कर षडयंत्र हमे घर से बेघर कर दिया गया अब इनके पास मेरे बच्चों को खाने के लिए सब्जी पीने के लिए दूध भी नहीं है। इनकी योजना है मेरी पत्नी और बच्चों को भी घर से भगा कर फ्री होल्ड सारी संपत्ति को हड़प शान से रहें।


प्रार्थी को प्रार्थी के परिवार को जान का खतरा है यह लोग प्रोपर्टी के लालच में प्रार्थी की छोटी बेटियों पत्नी सहित खत्म करने हेतु कोई भी षडयंत्र कर हत्या करा सकते हैं।

अतः आपसे प्रार्थना है कि प्रार्थी की जानमाल की सुरक्षा करें दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करें।


आपसे न्याय की अपेक्षा के साथ ।

मृदुल शर्मा



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

सहयोग समिति संस्था क्या है

सहयोग समिति क्या है? सहयोग समिति एक सामाजिक संस्था है जो अधिनियम 21,1860 के अंतर्गत पंजीकृत है पंजीकरण संख्या 2496/2005-2006 है। जि...