देश मे समानता का अधिकार लागू करने की मांग हमेशा से राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन द्वारा उठाई जाती रही है वर्ष 2017 में श्री जेपी मिश्र स्मारक इण्टर कालेज नगला मोहन जुगसना मथुरा स्थित कार्यालय पर अपने उद्बोधन में मांग रखते हुए एवम रोष व्यक्त करते हुए। पंडित मृदुल शर्मा ।
सहयोग समिति क्या है? सहयोग समिति एक सामाजिक संस्था है जो अधिनियम 21,1860 के अंतर्गत पंजीकृत है पंजीकरण संख्या 2496/2005-2006 है। जिसका कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारत वर्ष है।संस्था की स्थापना पंडित मृदुल शर्मा जी के वर्ष 2005- 2006 में की थी।जिसका पंजीकृत कार्यालय गांव नगला मोहन जुगसना मथुरा उत्तर प्रदेश है। मुख्य उद्देश्य सहयोग समिति संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज के ऐसे लोग जो देश और समाज के विकास के लिए कुछ करना चाहते हो वे संस्था के साथ जुड़करअपनी ही संस्था समझकर कार्य कर सकें।
बुधवार, 26 जुलाई 2017
राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत द्वारा आरक्षण का विरोध
देश मे समानता का अधिकार लागू करने की मांग हमेशा से राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन द्वारा उठाई जाती रही है वर्ष 2017 में श्री जेपी मिश्र स्मारक इण्टर कालेज नगला मोहन जुगसना मथुरा स्थित कार्यालय पर अपने उद्बोधन में मांग रखते हुए एवम रोष व्यक्त करते हुए। पंडित मृदुल शर्मा ।
रविवार, 23 जुलाई 2017
Rjys youth motivation article are invited
बरेली ।
राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत की बैठक को संबोधित करते हुए पंडित मृदुल शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि युवाओ को एकजुट हो सामाजिक कार्यो में सहभागिता करनी चाहिए इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ शर्मा रतन शर्मा जी राष्ट्रीय सचिव अमित भारद्वाज जी , आमोद शर्मा सचिन श्याम भारतीय आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे एवम अनेक युवाओ ने संगठन की सदस्यता प्राप्त की।
Here we are introduce with our National magazine named navdrishti yuvaa awaz. Which is published since may 2015.
We are expend our work with navdrishti yuva aawaz national monthly magazine. We are invited article on all topics like , make money online ,
online jobs,
online jobs from home
online work for women,
Corruption in india,
women awareness,
legal awareness ,
fundraising for social work
online fundraising ,
crowd funding,
Volunteer for ngo
Earn money online
Motivational thoughts
Motivational stories
Real life stories.
Article on health and awareness.
Etc. If you are interested provide us your good article for our magazine .
बुधवार, 19 जुलाई 2017
राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत द्वारा समान समारोह
वर्ष 2014 में राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत द्वारा बुजुर्गो का सम्मान किया गया संस्था से जुड़े क्षेत्र के स्मानानीय बुजुर्ग एवम सामाजिक व्यक्तियों का सम्मान किया गया श्री राधा कृष्ण जी की सुंदर छवि भेंट कर एवम पटुका उड़ाकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मृदुल शर्मा जी ने सभी का संम्मान किया कार्यक्रम में रामवीर भरंगर, ठाकुर चंदन सिंह , पण्डित बृजनारायन, कृष्णवीर शर्मा , सत्यवीर सिंह , आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए क्षेत्र के 251 बुजुर्गों एवम सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। डॉ प्रेमनारायण मिश्र मेमोरियल शैक्षिक संस्था नगला मोहन जुगसना मथुरा एवम श्री जे पी मिश्र स्मारक इंटर कालेज संस्थाओ का विशेष योगदान रहा। श्री जे पी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवम मैनेजमेंट की शुरुआत की गई सहयोग पत्रिका का भी विमोचन हुआ।
संम्मानित किये जाने वालों में श्री थानसिंह चौधरी, श्री रामबाबू सिंह,श्री गिरवर सिंह, श्री हेमंत चौधरी ग्राम मेदुआ, श्री राकेश गौतम, श्री माँगेश नगाइच, श्री कृष्णवीर शर्मा, राजकुमार गौतम, श्री रामवीर नगाइच, श्री ब्रह्मस्वरुप गौतम, अमर सिंह चौधरी, श्री निवास सेठ जी, श्री पुरन सेठ जी, श्री रामखिलाड़ी गांव धनोटी, श्री चौबा पहलवान आदि अनेक सहयोगियों और सममानित व्यक्तियों को सम्मान देने का अवसर मिला।
मंगलवार, 4 जुलाई 2017
Rjys bharat ngo (The Power Of Youth)
इस वीडियो में राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत द्वारा समस्त भारत के विभिन्न राज्यो में पदाधिकारियों द्वारा किये गए कार्यो की झलकियां है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मृदुल शर्मा दके नेतृत्व में समस्त प्रदेशाध्यक्षो ने सराहनीय कार्य किया ।
वर्ष 2004 में योगिराज भगवान श्री कृष्णा की नगरी मथुरा से जागरूक युवा संगठन भारत की स्थापना हुई । इसकी स्थापना मुख्य रूप से पंडित मृदुल शर्मा जी ने की।वही इसके संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए । धीरे धीरे कारवां बढ़ता गया संगठन देश के अनेक जनपदों में सक्रिय हुआ।
राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन
मित्रो ,
देश की वर्त्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यक है की कुछ ठोस कदम उठाये जाएँ , देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, राजगुरु, अशफाकउला जैसे शहीदो की कुर्बानी वयर्थ नहीं जाने दी जाएगी । शहीद होने की आवश्यकता नहीं है आवश्यकता है तो सिर्फ एकजुट होकर बुराइयों का सामना करने की, आवाज उठाने की, इसी प्रयास के साथ आपका संगठन पूरे देश में सक्रिय रूप से कार्यरत है और आप सभी से आह्वान करता है कि संगठन से जुड़कर इसे और मजबूती प्रदान करें जिससे संगठन के लक्ष्यों को आसानी से हांसिल किया जा सके और एक नए भयमुक्त समाज की स्थापना की जा सके |संगठन विभिन्न वर्गों (जैसे- वकील,पत्रकार,महिला समाज सेवी ,युवा समाज सेवी ,किसान आदि) को सादर आमंत्रित करता है | युवा चाहे तो क्या नहीं कर सकता? लेकिन आवश्यकता है तो सिर्फ एकजुट होने की तत्पश्चात सब कुछ संभव है |
राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन क्या है?
राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन एक गैर राजनैतिक संगठन है जो जाति धरम से ऊपर उठकर देश सेवा के लिए काम करता है राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन की स्थापना उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में.. योगिराज श्रीकृष्ण भगवान के जनम स्थान में. हुई|देश भर में समाज में फैली बुराइयों जैसे नशाखोरी, अपराध, अन्याय, अत्याचार एवं भ्रष्टाचार के विरूद्ध आवाज उठाने, युवाओं को संगठित कर योग्य और जागरूक युवाओं की सहायता से देश के विकास हेतु युवाओं को एकजुट करना उनमे आपसी सहयोग की भावना उत्पन्न करना प्रमुख उद्देश्य है |
जागरूक युवा संगठन हर प्रकार के अन्याय,अत्याचार,,भ्रष्टाचार एवं बुराई जैसे महिलाओं के साथ हो रहे अपराध, बालश्रम , सरकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, के विरुद्ध आवाज़ उठाने में गरीब असहाय को न्याय दिलाने में सहायता करता है |
सरकारी योज्नाओं का लाभ पत्र व्यक्तियों तक पहुँचाना , स्वरोजगार की स्थापना करने हेतु मार्गदर्शन करना |
अन्याय अत्याचार से पीड़ित गरीब असहाय की सहायता करना |
राह से भटक रहे युवाओं को योग्य व् जागरूक युवाओं की सहयता से सही मार्ग पर लाना , नशाखोरी व् अपराधिक प्रवृति की ओर बाद रहे युवाओं को स्वरोजगार की स्थापना में मदद करना ओर सही दिशा देना
महिलाओं के लिए योग्य महिलाओं ओर युवतियों की सहायता से महिला जागरूकता कार्यक्रम एवं महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाना |
सर्कार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को देश भर में राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सहायता से क्रियान्वित करना |
देश ओर समाज के विकास के लिए देश भर में नि:शुल्क प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करना , अस्पताल,
वृद्दाश्रम, अनाथाश्रम, महिला आश्रय सदन की स्थापना एवं सञ्चालन करना, राज्य सरकार , केंद्र सरकार के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं को देश भर में क्रियान्वित करना
राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान भी चलाता है जैसे - वृक्षारोपण अभियान, भारतीय नागरिकों के कर्त्तव्य एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता अभियान, नशा उन्मूलन अभियान,जानलेवा बीमारियों के प्रति जागरूकता अभियान जैसे- (HIV AIDS, DENGUE, covid19 ETC.).
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
Featured post
सहयोग समिति संस्था क्या है
सहयोग समिति क्या है? सहयोग समिति एक सामाजिक संस्था है जो अधिनियम 21,1860 के अंतर्गत पंजीकृत है पंजीकरण संख्या 2496/2005-2006 है। जि...

-
आलंबन ट्रस्ट की ब्रांड एंबेसेडर बनी बालीवुड अभिनेत्री शीतल खांडल बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान को स्पोर्ट करेंगी बालिका वधू की गहना नई दिल्ली।...
-
सहयोग समिति ने आर जे वाई एस रोजगार सृजन केंद्र की स्थापना प्रारंभ की है मथुरा जनपद में ब्लॉक स्तर पर यह योजना प्रारंभ की है रोजगार सृजन के...