मंगलवार, 29 नवंबर 2022

सहयोग समिति संस्था आर जे वाई एस रोजगार सृजन केंद्र स्थापित

 सहयोग समिति ने  आर जे वाई एस रोजगार सृजन केंद्र की स्थापना प्रारंभ की है मथुरा जनपद में ब्लॉक स्तर पर यह योजना प्रारंभ की है रोजगार सृजन केंद्र का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराना है।



जैसा कि आप सभी को पता है सहयोग समिति संस्था द्वारा संचालित राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत सम्पूर्ण देश में युवाओं को एकजुट कर देश सेवा में संलग्न करने का कार्य करता आ रहा है वर्तमान देश के हालत खराब हो गए हैं नागरिकों को रोजगार का संकट गहरा गया । 

संस्था द्वारा प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की गई और कुछ कंपनियों के सहयोग से युवक युवतियों को विभिन्न प्रशिक्षण दिलाने का कार्य लगातार जारी है। 

संस्था अब प्रत्येक ब्लॉक में रोजगार सृजन केंद्र की स्थापना कर रही है।

 केंद्रों पर संस्था के सदस्यों को ही सभी सेवाएं एवम लाभ प्रदान किए जा रहे हैं। सदस्यों को एक विशेष कार्ड जारी किया जा रहा है और कार्ड धारकों को निम्नलिखित लाभ दिए जा रहे हैं। 

रोजगार सृजन केंद्रों में जहां युवाओं के इच्छानुसार उनकी रुचि के क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना रोजगार सृजन करना विभिन्न कंपनी को लाकर रोजगार मेला लगवाना , रोजगार के अवसर देना।



यह अभियान प्रत्येक ब्लॉक में संचालित किया जा रहा है । प्रत्येक ग्राम पंचायत में सहयोग समिति संस्था के  द्वारा उषा नियुक्त की  जा रही हैं और ब्लॉक पर ब्लॉक समन्वयक एवम सहायक ब्लॉक समन्वयक नियुक्त किए जा रहे हैं।

जिला स्तर पर जिला समन्वयक नियुक्त किए जा रहे हैं। 

जिला समन्वयक का मानदेय 15000 रुपए मासिक है।

ब्लॉक समन्वयक का मानदेय 7000 रुपए मासिक है।

उषा का मानदेय 5000 रुपए मासिक रखा गया है । 

प्रशिक्षण प्राप्त नागरिकों महिला एवम पुरुषो के समूह बनाकर प्रशिक्षण प्रदान करना ,  विभिन्न प्रोडक्ट निर्माण करना , उत्पादों को बाजार में उतारना , देश के नागरिकों को कंप्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई कढ़ाई, ब्यूटीपार्लर , रिटेल टीम लीडर, माइक्रो फाइनेंस, मल्टी स्किल इलेक्ट्रीशियन , पत्रकारिता, सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर , फोटोग्राफी आदि का प्रशिक्षण देकर सक्षम बनाना , विशेष छूट पर शिक्षा प्रदान करना, विभिन्न चिकित्सालय में विशेष छूट पर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना । विशेष छूट पर अधिवक्ता उपलब्ध कराना आदि अनेक लाभ संस्था के सदस्यता कार्ड धारक को प्राप्त होते हैं।

यही नहीं सरकार द्वारा चल रहीं विशेष योजनाओं का लाभ भी संस्था की सदस्यता कार्ड धारकों को प्रदान किया जाएगा।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

सहयोग समिति संस्था क्या है

सहयोग समिति क्या है? सहयोग समिति एक सामाजिक संस्था है जो अधिनियम 21,1860 के अंतर्गत पंजीकृत है पंजीकरण संख्या 2496/2005-2006 है। जि...