वर्ष 2014 में राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत द्वारा बुजुर्गो का सम्मान किया गया संस्था से जुड़े क्षेत्र के स्मानानीय बुजुर्ग एवम सामाजिक व्यक्तियों का सम्मान किया गया श्री राधा कृष्ण जी की सुंदर छवि भेंट कर एवम पटुका उड़ाकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मृदुल शर्मा जी ने सभी का संम्मान किया कार्यक्रम में रामवीर भरंगर, ठाकुर चंदन सिंह , पण्डित बृजनारायन, कृष्णवीर शर्मा , सत्यवीर सिंह , आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए क्षेत्र के 251 बुजुर्गों एवम सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। डॉ प्रेमनारायण मिश्र मेमोरियल शैक्षिक संस्था नगला मोहन जुगसना मथुरा एवम श्री जे पी मिश्र स्मारक इंटर कालेज संस्थाओ का विशेष योगदान रहा। श्री जे पी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवम मैनेजमेंट की शुरुआत की गई सहयोग पत्रिका का भी विमोचन हुआ।
संम्मानित किये जाने वालों में श्री थानसिंह चौधरी, श्री रामबाबू सिंह,श्री गिरवर सिंह, श्री हेमंत चौधरी ग्राम मेदुआ, श्री राकेश गौतम, श्री माँगेश नगाइच, श्री कृष्णवीर शर्मा, राजकुमार गौतम, श्री रामवीर नगाइच, श्री ब्रह्मस्वरुप गौतम, अमर सिंह चौधरी, श्री निवास सेठ जी, श्री पुरन सेठ जी, श्री रामखिलाड़ी गांव धनोटी, श्री चौबा पहलवान आदि अनेक सहयोगियों और सममानित व्यक्तियों को सम्मान देने का अवसर मिला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें