प्रिय अभिभावक बंधुओ,
जैसा कि आप सभी को ज्ञात है आपके अपने विद्यालय श्री जे पी मिश्र स्मारक इंटर कॉलेज, को कुछ षड्यंत्रकारियों द्वारा हड़पने के उद्देश्य से कागजातो में हेरा फेरी कर और धनबल का प्रयोग कर , हम पर झूठे आरोप लगा समाज में भ्रम फैलाने का कार्य किया है , इन सभी जाल साजों के विरुद्ध हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं ,
हम पर जो आरोप लगाए गए सभी झूठे और बेबुनियाद हैं ,
इनके विरुद्ध अपराधिक मामले न्यायालय में लंबित है , आप सब जानते ही हैं पुलिस धनबल के आगे झुकती है, और न्याय की उम्मीद न्यायालय से ही की जा सकती है।
इन सभी फर्जी लोगों द्वारा अनियमित रूप से विद्यालय को संचालन करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं , सुनने में आया है कि अध्यापक नियुक्त किए जा रहे हैं प्रचार प्रसार कर रहे हैं ।
किसी बहकावे में आकर अपने पाल्यों के भविष्य से खिलवाड़ ना करें । विद्यालय विवादित है अध्यापक यहां आकर अपना समय बर्बाद ना करें । अन्यथा उन्हें बाद में पछताना पड़ेगा।
इन लोगों द्वारा गत अनेक वर्षों से हमारे विरुद्ध षड्यंत्र और कूटनीति रच योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया गया। हमारी प्रतिष्ठा से जलकर षड्यंत्र रचते रहे, हम इनकी चक्रव्यूह रचना से बेखबर दिन रात समाजसेवा में संलग्न रहे ।
19 वर्ष की आयु में शुरू हुआ सफर निरंतर जारी है दिन रात कड़ी मेहनत कर कार्य किया वहीं दूसरी तरफ अपने ही भाई बहन जो कि घर में ही रहते थे निरंतर माता पता को भड़काने हमारे विरुद्ध भरने में लगे रहे और उन्हें गुमराह कर अपने साथ मिलाया कूटनीति चालें चल कर षड्यंत्र रच कर हमारे सहयोगियों को तोड़ने का हमसे अलग करने का कार्य पूर्ण मनोयोग से किया जीवन भर इन लोगों पर और कार्य नहीं रहा हमारे विरुद्ध प्रचार करना कूटनीति चालें चलना और षड्यंत्र रचना इसी के इन लोगों ने 2001 से अब तक का जीवन जिया है।
हमने 24 वर्ष अपनी सभी पूंजी और समय इस विद्यालय को दिया ।
निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर , राष्ट्र व्यापी जागरूकता अभियान, अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार के विरुद्ध जंग आदि अनेक कार्यों में सक्रिय रहे,
इनलोगों ने वर्ष 2019 में अनियमित रूप से हमे प्रबंधक पद से हटाने का प्रयास किया है जबकि विद्यालय की स्थापना, वर्ष 1999 में सोसायटी पंजीकरण से लेकर अब तक हम ही प्रबंधक है , यह सर्व विदित है विद्यालय स्थापना से लेकर अब तक विद्यालय का विकास हमारे द्वारा ही हुआ है ।
विद्यालय में भवन निर्माण से लेकर , सीसीटीवी , निशुल्क कंप्यूटर, खेल के आयोजन , कार्यक्रमों के आयोजन, विद्युत व्यवस्था, जनरेटर व्यवस्था, सरस्वती मां की मूर्ति स्थापना, सम्मान समारोह इत्यादि सभी हमारे ही द्वारा कराया गया ।
छात्रों की शिक्षा के स्तर को आगे बड़ाने के लिए अच्छे अध्यापकों का चयन, विद्यालय में अनुशासन , छात्रों का मोटिवेशन आदि सब हमारे ही द्वारा होता रहा है ।
महाविद्यालय की स्थापना हेतु प्रयास भी आपके भाई के द्वारा ही किया गया एक छोटे से अस्पताल की शुरुआत आपके गांव में आपके भाई मृदुल शर्मा द्वारा ही की गई थी।
परंतु अनेक छात्रों और क्षेत्रवासियों को यह नही मालूम होगा । षड्यंत्रकारियों ने अनेक षड्यंत्र रच कर हमे बदनाम करने हमे खत्म करने ,हमारे ऊपर झूठे केस लगाने हमे फसाने का कोई अवसर नहीं छोड़ा है , हर संभव प्रयास किया है।
सर्वप्रथम इन लोगों द्वारा आर्थिक रूप से नष्ट किया गया फिर अन्य षड्यंत्र रच कर सामाजिक रूप से खत्म करने का प्रयास किया गया , इनके द्वारा पत्नी के साथ बदतमीजी कर सारे जेवरात छुड़ा कर बच्चों को भी घर से मारपीट कर निकाल दिया गया , सड़क पर छोड़ दिया गया ।
यहां तक कि घर का सारा समान , बच्चों के कपड़े तक अपने कब्जे में कर रखे हैं ।
सड़क पर भीख मांगने के लिए छोड़ दिया गया था , हमारी सामाजिक हत्या कर दी गई थी। यह सब करने वाले कोई और नहीं ये परिजन ही थे जिन्हे सिर्फ प्रॉपर्टी की भूख है।
जीवन भर लोगों को न्याय दिलाने में सहायता की लोगो की लड़ाई खुद लड़ी, ऐसा नहीं है कि कहीं से कमजोर हैं लेकिन माता पिता को गुमराह कर विरोधियों ने एकजुट होबुन्हे ढाल बना कर यह सब किया जा रहा है । वहां जाने पर माता पिता को हमारे आगे कर दिया जाता है। अब तक सिर्फ इसी नाते कि हमसे क्रोध में माता पिता के विरुद्ध कोई शब्द न निकल जाएं या उनका अपमान ना हो जाए इसलिए अनेक कष्ट, और संघर्ष झेला जा रहा है जिसका लाभ हमारे घर में बैठे हमारी ही कमाई को खाने वाले हमारे बहन और भाई उठा रहे हैं।
यह सब कोर्ट में लंबित है संबंधित विभागों में भी शिकायतें हो रहीं हैं ।
इस सब में सत्येंद्र मिश्र, मुरारी नारायण मिश्र , श्यामेंद्र मिश्र, हिमांशू, एवम अन्य सहयोगी जन शामिल हैं कुल ज्ञात और अज्ञात 14 लोगों के नाम कार्यवाही जारी है।
आपका भाई पुनः जन सेवा में उसी प्रकार संलग्न है जैसे था।
जो पूर्व छात्र इन लोगों के बहकावे में आ रहे हैं इनके संपर्क में होने से उन्हें सिर्फ एक पक्ष ही मालूम है ।
वह हमसे निर्भीक होकर 9759348402 पर संपर्क करें । जब तक विवाद समाप्त ना हो जाए सभी अविभावक बंधुओ क्षेत्रवासियों से निवेदन है ना ही प्रवेश ले ना ही कोई जिम्मेदारी ना ही कोई सहयोग करें अन्यथा की स्थिति में समय और धन बर्बाद होगा जिसके जिम्मेदार स्वयं आप होंगे।
इस बुरे समय में सहयोग की अपेक्षा के साथ।
आपका अपना
मृदुल शर्मा।
प्रबंधक/ सचिव
डा प्रेम नारायण मिश्र मेमोरियल शैक्षिक संस्था
नगला मोहन , जुगसना, मथुरा।
सचिव , सहयोग समिति, मथुरा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत।
राष्ट्रीय संरक्षक, आर जे न्यूज।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें