रविवार, 9 अक्टूबर 2022

बृज क्षेत्र में नशे का कारोबार

 मथुरा। बृज क्षेत्र में नशे का कारोबार जोरों पर है , नशे की लत ने युवाओं का जीवन नष्ट कर दिया है , गुटखा , तंबाकू , बीड़ी , सिगरेट तो यहां चलन में है ही परंतु पिछले 2 दशकों में शराब , और अब स्मैक ने भी अपने पांव पसार लिए हैं।

स्थिति अब भयावह हो चुकी है । इस पर लगाम लगाना जरूरी है । परंतु अब एक बात ठीक हुई है कि योगी सरकार ने नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है , कार्यवाही में कुछ ड्रग स्मगलर धर लिए गए हैं  । सरकार की यह पहल सराहनीय है परंतु इस पर लगाम लगाने के लिए शासन को और धर पकड़ करनी होगी। 

जिनलोगों को नशे लत लग चुकी है ऐसे लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था होनी चाहिए । पिछले कई वर्ष से शराबियो को शराब छुड़ाने और उन्हे सही जीवन देने का प्रयास निरंतर जारी है ।

राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत का मुख्य उद्देश्य मार्ग से भटके हुए युवाओं को सही मार्ग पर लाना है। युवा शक्ति का प्रयोग देश के विकास में करना है , मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी की नशे के विरुद्ध इस अभियान का संगठन तहे दिल से स्वागत करता है।

शासन प्रशासन के सहयोग से नशे के कारोबारियों को पकड़वा कर कार्यवाही कराई जाएगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

सहयोग समिति संस्था क्या है

सहयोग समिति क्या है? सहयोग समिति एक सामाजिक संस्था है जो अधिनियम 21,1860 के अंतर्गत पंजीकृत है पंजीकरण संख्या 2496/2005-2006 है। जि...