गुरुवार, 4 नवंबर 2021

योगिराज में भ्रष्ट पुलिसकर्मी जनता का शोषण कर रहे हैं -मृदुल शर्मा

मित्रो दिनाक 1/10/2021 को जब हम बलदेव में निवास कर रहे हैं और हमारा सामान 20 वर्ष की कमाई गाँव नगला मोहन जुगसना मथुरा में बहन अनुराधा द्वारा रचे षडयंत्र के तहत पिता ब्रजनारायन मा सुधा भाई हिमांशु इनलोगो सपोर्ट करने वाले श्यामेन्द्र मिश्र व मुरारी नारायण आदि द्वारा हड़प ने का प्रायास किया जा रहा है जैसा कि सभी को मालूम है हमारा सामान घर पर ही है बच्चो के कपड़े तक घर पर हैं सर्दियां शुरू हैं इनलोगो द्वारा घर मे प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा यहां चौकी प्रभारी प्रवल प्रताप सिंह भी सारा मामला जानते हुए भी बस मीठा बोल कर टाइम पास कर रहे हैं अनेक शिकायतों के बाबजूद हमारी लायसेंसी राइफल भी हमे बरामद करा कर नही दी गयी कल प्रबल प्रताप सिंह को फोन द्वारा सूचना दी गयी तो उनका कहना यह था कि घर मत जाओ वो लोग झूठा मुकदमा लगा सकते हैं एस ओ बलदेव नरेंद्र यादव  तो बात तक सुनने को तैयार नहीं हैं इतने समय मे अब तक पुलिस द्वारा हमारी कोई बात नही सुनी गई सभी शिकायते अब कोर्ट में लंबित हैं पैसे लेकर उक्त पुल्स अफसर उनके पक्ष में रिपोर्ट लगा रहे हैं और फ़र्ज़ी रिपोर्ट हमारे खिलाफ तुरंत लिखते हैं यह लोग हमें फ़र्ज़ी मुकदमो में फसाने में पूरी तरह उनलोगों का साथ देनेके संलिप्त हैं इनलोगों को यह नहीं मालूम जिस व्यक्ति से यह लड़ाई लड़ रहे हैं वह इनकी वर्दी भी उतरवा देगा कितना षडयंत्र रचेंगे कितने झूठे मुकदमे लिखेंगे और किस कानून के तहत घर जाने से रोकेंगे ?  अभी इनकी कानून व्यवस्था देखी जा रही है कानून का डंडा जब इन सब पर चलेगा तबबइन्हे अपनी औकात याद आएगी अभी पैसे के घमंड में परिजन और वर्दी के घमंड में पुलिसकर्मी हैं।
 
हमारी तीन बेटियां 2 जोड़ी कपड़ो में वह भी गर्मी के घर के कपड़ो में पिछले 2 माह से हैं हम अकेले ही रह कर प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे और कानूनी लड़ाई भी लड़ रहे हैं।

आज भावना शर्मा अपनी पत्नी को घर भेजा वहां पहुंचने पर घर का दरवाजा तलाकशुदा बहन अनुराधा द्वारा नहीं खोला गया पिता भी बाहर ही बैठे रहे सारे घटना क्रम का वीडियो हमारी बेटी मान्यता 12 वर्ष द्वारा बनाया गया । 112 नम्बर पर काल कर पुकिसकर्मी आये उन्होंने बात चीत कर घर मे उनकी मोजुदगी में कुछ गरम कपड़े निकाले गए।
राइफल चोरी की शिकायत लगातार करने पर और मामला कोर्ट तक पहुंचने के डर से राइफल चोरों ने हमारी लायसेंसी राइफल  अलमारी में जिसकी चाबी इनपर भी थी कमरे में तीन दरवाजे हैं एक दरवाजा अंदर से खुला हुआ था उसका फायदा उठा कर राइफल घर मे रख दी गयी सम्पूर्ण मामले का वीडियो बनाया गया । राइफल फिर भी लाने नहीं दी देर शाम एस ओ बलदेव को लिखित में शिकायत मेरे द्वारा दे दे गई है । हमारी किचिन 
का ताला तोड़कर किचिन से हमारा खाने पीने का सारा सामान गेस सिलेंडर भी चुरा लिया गया । यह भी लिखित में दे दिया गया परंतु राइफल बरामदगी और सुपुर्दगी के लिए निवेदन कर दिया गया है परंतु भ्रष्ट दरोगा जी अब भी कोई एक्शन नहीं लेंगे इसे इस बात का कदापि आभास नहीं है जब कानून उन्हें लपेटे में लगा तो न वो कुछ कर पायेगा ना उनकी वर्दी।
भ्रष्टाचार चरम पर है जब से लगभग वर्ष 2004 से समाजसेवा में उतरे हैं थाने चौकी गए है लोगो को न्याय दिलाने में सफल हुए हैं कोई भी केस ऐसा नहीं जिसमे न्याय ना मिला हो यहां तक कि पुलिसकर्मियों को उच्च अधिकारियों को भी दंडित करा चुके हैं।

मित्रो आप मे से बहुत से लोग इस घटना को पढ़कर या सुन कर हमें दोषी समझ रहे होंगे कह रहे होंगे अपने घर परिवार से माता पिता से ऐसे क्यों लड़ रहे है 
वर्ष 2008 से अनेक धोखे हुए ये धोखे और किसी ने नहीं इन्हीं परिवारी जनों ने किए जिनके लिए जवान लगा दिया सारी कमाई ईमानदारी से इन्हें देते रहे हमारे ही पैसे से हमे खत्म करने हमारे दिए आराम से घर बैठकर हमारे ही खिलाफ पूरा परिवार षडयंत्र रच पिछले 15 वर्ष में हमे खत्म करने हमारी हत्या करने हमारा अस्तित्व खत्म करने में लगे रहे । आज से 4 वर्ष पूर्व इनकी मंशा और इस षड्यंत्र में शामिल लोग खुलकर सामने आगये ।
बात ना संपत्ति की है क्योंकि हमें कोई लालच नहीं बात स्वाभिमान की है बात मान सम्मान और अपमान की है 15 वर्ष से पिता का सममान करते हुए अपने साथ हो रहे छल कपट को अनदेखा करते गए परंतु जब मामला इज्जत पर आजाए हमारे अपमान हमारी पत्नी के साथ अभद्रता बेइज्जती  इस सबके पीछे छोटे भाई बहन चाचा ताऊ उनके बेटे सब हैं पिता तो सिर्फ एक मुखोटा और मोहरा हैं । 
सारी हदें पार कर देने पर , यदि कोई कमजोर होता हो सकता है चुप रह जाता, आत्हत्या कर लेता परंतु हम तो जब तक सांस है लड़ेंगे चाहिए सामने कोई हो दंडित कराएंगे न्याय ले कर रहेंगे।
यदि हमारे साथ या हमारे परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसके लिए डॉ मुरारी नारायण मिश्र, श्यामेन्द्र मिश्र, सत्येंद्र मिश्र और इनका परिवार इनकी पत्नी इनके बच्चे एवम थाना बलदेव के पुकिसकर्मी भी जिम्मेदार होंगे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

सहयोग समिति संस्था क्या है

सहयोग समिति क्या है? सहयोग समिति एक सामाजिक संस्था है जो अधिनियम 21,1860 के अंतर्गत पंजीकृत है पंजीकरण संख्या 2496/2005-2006 है। जि...