शुक्रवार, 12 जून 2020

जनपद मथुरा में राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत का विस्तार जारी

राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत विगत 16वर्ष से अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाता चला आ रहा है देश भर में युवाओं को जागरूक कर उन्हें भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ जंग में शामिल किया जाता है अनेक युवाओं को नेतृत्व का प्रशिक्षण दे जनसमस्याओं को उठाने और उनका निराकरण कराने में युवाओं को सक्षम बनाया गया है यह कार्य निरंतर










र जारी है संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मृदुल शर्मा जी
के मार्गदर्शन में अनेक युवा समाज सेवा से जुड़ सेवा कार्य भी कर रहे है अनेक संस्थाएं प्रेरणा लेकर आज समाजिक कार्यों में नए आयाम स्थापित कर रहीं है 
आज मथुरा जनपद   की नवीन कार्यकारिणी की वर्चुअल 
 बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की अध्यक्षता में हुई। 
राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मृदुल शर्मा जी ने बताया कि 
देश के हालात को देखते हुए संगठन की शुरुआत 2004 में की गई थी भ्रष्ट व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए युवाओं को जागरूक कर अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार से लडने के लिए यह बिगुल फूंका गया । संगठन में ऐसी सोच के सभी सज्जनों को आमंत्रित किया जो देश में व्यवस्था परिवर्तन चाहते हैं सरकारें बदल गईं पर व्यवस्था वहीं रही भ्रष्टाचार पर कोई लगाम नहीं है योजनाओं का लाभ पात्रों तक कम पहुंच रहा है गरीब और गरीब हो रहा है अमीर और अमीर होता जा रहा है । पैसे के दम पर भ्रष्टाचारी राज कर रहे हैं । यहसभी बुद्धिजीवी  सब जानते हैं। परंतु तंत्र के आगे सभी बेबस है ।  एकजुट हो इस व्यवस्था को बदलना होगा। 
संगठन से सभी वर्ग के लोगों को जोड़ा जाए मजबूत संगठन बनाया जाए । भ्रष्टाचार से पर्दा उठाया जाए भ्रष्ट अधिकारियों और  नेताओं को उनकी सही जगह पहुंचाया जाए।
हां रास्ता कठिन है परन्तु कोई कार्य असंभव नहीं है । 
संगठन मजबूत करिए और एक के बाद एक चुनौतियों को स्वीकार करते हुए अपनी पहचान दर्ज कराते जाइए । आइए मिलकर अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार को ख़तम करते हैं।
बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ केशव आचार्य वरिष्ठ पत्रकार एवम् अधिवक्ता जिला प्रचारक श्री मनोज कुमार पाठक जी रोहित कुमार गोस्वामी एड्वोकेट विधिक सलाहकार राजेश लवानिया जिला मीडिया प्रभारी मथुरा जिला सचिव स्वामी पवन शर्मा जी भी मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

सहयोग समिति संस्था क्या है

सहयोग समिति क्या है? सहयोग समिति एक सामाजिक संस्था है जो अधिनियम 21,1860 के अंतर्गत पंजीकृत है पंजीकरण संख्या 2496/2005-2006 है। जि...