*प्रेस नोट*
*थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा गौकशी करने वाले 02 अभियुक्तगणो को गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता महोदय के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे वाछित अभियुक्तो व गौकशी के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्र0नि0 श्री आजाद पाल सिंह मय टीम द्वारा दिनाँक 12.06.2020 को समय 03:30 बजे करीब 02 नफर अभियुक्तगण *1.सतवीर पुत्र पतराम निवासी कादौना थाना कोसीकलां,मथुरा 2.मेघश्याम पुत्र अमर सिंह निवासी बठैनकलां थाना कोसीकलां,मथुरा* को थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा लैथरी के जंगल ग्राम कामर थाना कोसीकलाँ से मय चोरी की गयी एक गाय सहित गिरफ्तार किया गया है ।
*अभियुक्तो से पूछताछ का विवरण*
अभि0गण उपरोक्त ने पूछताछ पर वताया कि साहब हम पैसो के लालच मे आकर जंगलो मे घूमने बाली गायो को पकडकर नई राजस्थान के कसाईयो को कटबाने के लिये बेच दिया करते थे। तथा हम दोनो मौका लगते ही गांव से बाहरी ओर बने घरो पर बँधी रहने बाली गौवंशो की चोरी भी करने लगे। जिन्हे हम राजस्थान के बार्डर के पास इकट्ठा कर कसाई जाकिर पुत्र रूमेला निवासी नई थाना बिछोर राजस्थान को बेच दिया करते थे । जिससे हमारी कमाई होती व घर परिवार का खर्चा चलता है । हाल मे ही हमने कोकिलावन मंदिर के पास परिकृमा मार्ग पर बनी गौशाला से दिनांक 28.05.2020 की रात्रि को, सांचौली के बाहर बने घरो के बाहर से ईद से पहले , हुलबाना व कामर से भी गौवंश को ईद के समय चोरी कर कसाइयो को बेचा था ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1.सतवीर पुत्र पतराम निवासी कादौना थाना कोसीकलां,मथुरा उम्र करीब 50 वर्ष
2.मेघश्याम पुत्र अमर सिंह निवासी बठैनकलां थाना कोसीकलां,मथुरा उम्र करीब 42 वर्ष
*गिरफ्तारी हेतु शेष अभियुक्त*
जाकिर पुत्र रूमेला निवासी नई थाना बिछोर राजस्थान
*बरामदगी*
1. कोकिलावन गौशाला से चोरी की गयी एक गाय बरामद
*अपराधिक इतिहास*
1. मु0 अ0सं0 379/ 2020 धारा 379/411 भादवि थाना कोसीकलां जनपद मथुरा
2. मु0अ0सं0 409/200धारा 3/8 गौकश अधि0 व 11 पशुक्रुरता अधि0 थाना कोसीकलां मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
प्र0नि0 आजादपाल सिंह -थाना कोसीकलां,मथुरा
एसआई श्री योगेश कुमार कोसीकलाँ मथुरा
एसआई श्री नीरज कुमार, कोसीकलाँ मथुरा
का0 2472 अंकित मलिक, कोसीकलाँ मथुरा
का0 2967 शुभम त्यागी, कोसीकलाँ मथुरा
कां 1760 राकेश कुमार, कोसीकलाँ मथुरा
कां0 1879 मोहित कुमार, कोसीकलाँ मथुरा

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें