स्व0#डॉ0राजीव_दीक्षित जी
आजकल आप सुन रहे हैं कोरोना महामारी से पूरा विश्व परेशान है एक तरफ एक- दो डाक्टर इन चीजों पर से पर्दा उठाना चाहते हैं उनका कहना है, उन्होनेसच बोलने की हिम्मत की है वे कह रहे हैं कि कोरोना कोई महामारी नहीं है यह सिर्फ और सिर्फ फार्मास्यूटिकल कंपनीज का बहुत बड़ा षड्यंत्र है यह डर का व्यापार है । WHO वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइज़ेशन भी इस सब मे संलिप्त रहता है यह गंभीर आरोप हैं और इस पर आप देख ही रहे हैं कि संदेह तो अन्य देश भी कर रहे हैं ।
जी हां आपने सही सुना यह डर का व्यापार है न्यूज़ चैनल्स के माध्यम से मीडिया के माध्यम से इस डर को फैलाया जाता है इसी प्रकार सन 1990 में भी इस डर को फैलाया गया था एचआईवी बीमारी के रूप में समय-समय पर इस तरह के नए-नए रोगों के बारे में जानकारी देकर यह दर्शाया जाता है । जिससे के फार्मास्यूटिकल कंपनीज को अरबों का उलटफेर हो जाता है एक बहुत बड़ी स्ट्रांग लॉबी है जो किसी देश को भी नहीं बख्शते यह लोग इतने ताकतवर हैं अमेरिका और ब्रिटेन हो या इटली हो ईरान और इराक हो या इंडिया हो सब को अपनी मुट्ठी में रखते हैं। हर व्यक्ति को अपनी मृत्यु का भय होता है उसी भय को यह भुनाते हैं, है ना कमाल की बात यह बात रख रहे हैं डॉ बिस्वरूप रॉय चौधुरी जी हां आप इसके बारे में पड़ सकते हैं सुन सकते हैं उनके खुद के यू ट्यूब चेनल हैं और जो लोग राजीव दीक्षित जी के फैन हैं उन्हें विश्वरूप राय चौधरी को आज का राजीव दीक्षित ही कह रहे हैं उनका अक्स देखा जा रहा है राजीव दीक्षित जी का विश्वरूप राय चौधरी की जैसी विचार धारा है और यदि आप इसे देखें विचार करें ऐसा भी हो सकता है कोरोना कोविड 19 कुछ नहीं है यह सिर्फ डर का व्यवसाय है आने वाले समय में आप देखेंगे कि वरना के साथ साथ पूरा विश्व जिएगा जिनकी इम्यूनिटी पावर कम होगी वह जंग हार जाएंगे और मृत्यु उन्हें गले लगा लेगी और जिनकी इम्युनिटी सही होगी वह जीत जाएंगे। कोरोना कोई असर नहीं कर सकेगा ।
अगर आपको कोरोना से लड़ना है अपनी इम्युनिटी पावर स्ट्रांग रखनी होगी इसके लिए क्या करना होगा हम पिछले ब्लॉग में बता चुके हैं उचित आहार-विहार आपको इस महामारी नामक बीमारी से बचा सकता है। क्यों बात बरसों पहले भाई राजीव राजीव दीक्षित जी ने कही थी वह बात सत्य होती नजर आ रही है जो लोग भाई राजीव दीक्षित जी के थन थे वह इस बात को मान रहे हैं और हमें भी यह सच लग रहा है हम सरकार के आदेशों के साथ हैं संपूर्ण लॉक डाउन का पालन करते हैं कर रहे हैं आगे भी जो आदेश होंगे उनका पालन करेंगे लेकिन डॉ विश्वरूप राय चौधरी के विचारों पर मंथन भी अवश्य करेंगे और यह मंथन सरकार को भी करना होगा और आपको भी क्या डॉक्टर साहब सही बोल रहे हैं या सच में कोरोना एक महामारी है यदि है एक महामारी है तो इसका असर इतना ताकतवर नहीं है।
यह भी बताया जा रहा है कि प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना पोजिटिव पाए गए और उनका इलाज बैंगलोर के dr. methew ने किया है वह इलाज होमियोपैथी चिकित्सा पद्यति से किया गया है। बताया जाता है कि प्रिंस चार्ल्स होम्योपैथी चिकित्सा संस्थान के संरक्षक रहे हैं और वर्षो से इसी पद्यति से अपना और परिवार का इलाज कराते आये हैं।
है यूरोपीय देशों में मृत्युदर ज्यादा है इसका कारण है कि उनकी इम्युनिटी पॉवर कमजोर होती है। वहां पर पानी ज्यादातर ब्रिसलरी का पीया जाता है जंक फूड का प्रचलन है साथ ही अधिकतर लोग फ्रीज किया हुआ पैक्ड खाना खाते है ।
हमारे पूर्वजों द्वारा जड़ी बूटियों से ही असाध्य रोगों का सफल इलाज ढूंढ लिया था । देश की संस्कृति और सभ्यता ऋषि मुनियों की तपस्या यूँही व्यर्थ नहीं गयी पूर्व में हमारा देश सम्पन्न ही था चिकित्सा पद्यति सर्वश्रेष्ठ थी परंतु जल्द इलाज के चक्कर मे आयुर्वेद को छोड़ सबनेएलोपैथी की तरफ रुझान किया हुआ है । आयुर्वेद में बीमारियों का इलाज जड़ से खत्म करने वाला है। आप और हम सब जानते हैं ।
भारतीय पौष्टिक आहार लेते हैं जो नहीं लेते जो उव्हित आहार विहार का ख्याल नही रखते उन्हें वैसे भी बहुत अधिक बीमारियां हो जाती है वह कोरोना की तरह ही मृत्यु की तरफ ले जाती हैं।
परंतु बस लक्षण अलग होते हैं । एक बार बिस्वरूप रॉय चौधरी के विचार सुनिए और कमेंट में बताए । आपके विचार क्या हैं।
#dr_vishwroop_roy_chowdhary
#drvishwrooproychowdhary
#corona
#covid19
#Rajeevdixit
#Rajeevdixit
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें