मंगलवार, 5 मई 2020

हिंदुस्तानी हो तो पूरी तरह हिंदुस्तानी बनो।

मित्रो
जैसा कि अब हम देख रहे हैं  कोरोना संकट में देश को बहुत आर्थिक क्षति हुई है । अब तक आपने हमने सबने मिलकर इस जंग को लड़ा है। यह सत्य है सिर्फ अपना बचाव किया है , यदि समझना चाह रहे हो तो यह समझ ही गए होंगे कि यह सब चीन ने पूरे विश्व पर राज करनेको जैविक हथियार का प्रयोग किया है । जिससे पूरा विश्व संकट में है।
अब के अपने देश को मजबूत करने के लिए चीनी में निर्मित सभी सामान का बहिष्कार करना है। स्वदेशी अपना है । बहिष्कार तो बहिष्कार ऐसा नही होना चाहिए कि मैं यहां आपसे बहिष्कार के लिए बोलू और वहां जाकर बाजार से चीन का समान जैसे मोबाइल या बच्चो के खिलौने उठा लाऊं । चाइना की एप का भी बहिष्कार हो टिकटोक जैसी एप की जगह भारत निर्मित एप का उपयोग किया जाना चाहिए । 
यानी सभी मिलकर इस प्रकार का स्वदेशी अभियान चलाए देश के आर्थिक हालात 1 वर्ष में ही सुधर जाएंगे ।
तो आज से अभी से शुरू हो जाइए। स्वदेशी अभियान ।
पोस्ट को शेयर कीजिये।

वाट्स एप के स्थान पर टेलीग्राम का उपयोग कीजिये यह एप भारतीय है और वाट्स एप से बहुत अच्छी है इसे उपयोग कीजिये । वाट्स एप्प में जो ग्रुप 256 का होता है यहां उसी प्रकार के ग्रुप में 2 लाख लोगों को एड किया जा सकता है।

तो फिर क्यों ना शुरू किया जाए आज से ही।

राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत आप सभी से अपील करता है स्वदेशी अपनाइए , यह आवाज हमारी ही नहीं आपकी भी है, आपके हृदय की है और इस हृदय की आवाज का पालन अभी से कीजिये। 
नीचे दिए गए लिंक से आज ही शुरू कीजिए या 
गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड करें।

भारत  माता की जय। जय हिंद जय भारत । वन्दे मातरम।
https://telegram.org/dl
Hey, I'm using Telegram to chat. Join me! Download it here: https://telegram.org/dl


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

सहयोग समिति संस्था क्या है

सहयोग समिति क्या है? सहयोग समिति एक सामाजिक संस्था है जो अधिनियम 21,1860 के अंतर्गत पंजीकृत है पंजीकरण संख्या 2496/2005-2006 है। जि...