सोमवार, 27 अप्रैल 2020

लोकडॉउन में डिजिटल ट्रांसेक्शन से लाभ उठाएं ।

 आप घर पर हैं और मन भी नहीं लग रहा कोरोना महामारी में गरीब परिवारों की सहायता कर रहे हैं या करना चाहते हैं आपने डिजिटल ट्रांसेक्शन के बारे मेसुना होगा। पैसों का लेन देन  डिजिटली होता है अनेक एप हैं जिनको अपने बैंक एकाउंट से कनेक्ट किया जाता है। इसके बाद मार्केट जाने पर आपको केश पेमेंट की आवश्यकता नहीं होती । आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल से जिसमे कि एप डाउनलोड हो और बैंक खाते से लिंक हो तो , बैंक खाते से गूगल एप या पे टी एम को लिंक करने के लिए आवश्यक है कि बैंक में आपका मोबाइल लिंक हो आप पैसे दुकानदार को दे सकते हैं, जिससे आपको विभिन्न ऑफर का लाभ भी मिलता है इसमें कैशबैक आफर चलते हैं जिसमे 100 रुपये से लेकर 500 , या 1000 रुपये भी कैशबैक मिल जाता है, जो सीधे आपके डिजिटल वॉलेट या खाते में जमा होता रहता है । खाते की पूरी जानकारी आपको आपके मोबाइल पर मिलती रहती है। इस तरह आपको इनकम या बचत मिलती रहती है । इसे कैश लेस ट्रांसेक्शन भी कहते हैं । गूगल एप और पे टी एम एप वविश्वसनीय एप हैं यहां हम कैशलैस ट्रांसेक्शन के लिए गूगल एप का उपयोग करना बता रहे हैं । गूगल पे एप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें । सिर्फ गूगल पे एप में अपना एकाउंट लिंक कर ट्रांसेक्शन करने से आपको हर ट्रांसेक्शन पर इनकम होगी और साथ मे हमे भी कैश बेक मिलेगा। 100% सही इनफार्मेशन है । कोरोना महामारी के दौरान केश लेश ट्रांसेक्शन करने से संक्रमण फैलने का खतरा भी कम रहता है और इससे इनकम भी बनती है। तो अभी एप डाउनलोड करें । और अपने मोबाइल नम्बर से खाता बनाएं। एप डाउनलोड करने के बाद आप कोई भी खरीददारी बाजार में करते हैं तो आपको पैसे मिलना शुरू होते हैं । आप नीचे दिए लिंक को क्लिक कर एप डाउनलोड करने पर इस 9u6sq70 कोड को अवश्य डालें  । जिससे हमें 81 रुपये प्राप्त होंगे  । जिसका उपयोग भी सेवा कार्य के लिए किया जाएगा।



Join me on Google Pay, a secure app for money transfers, bills and recharges. Enter my code 9u6sq70 to earn ₹21 back on your first payment! https://g.co/payinvite/9u6sq70

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

सहयोग समिति संस्था क्या है

सहयोग समिति क्या है? सहयोग समिति एक सामाजिक संस्था है जो अधिनियम 21,1860 के अंतर्गत पंजीकृत है पंजीकरण संख्या 2496/2005-2006 है। जि...