रविवार, 27 दिसंबर 2020

श्रुति का चयन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर हुआ।


मथुरा। मन मे दृण इच्छा शक्ति हो कुछ कर गुजरने की तम्मन्ना हो तो कोई भी बाधा लक्ष्य प्राप्ति को नहीं रोक सकती यही साबित कर दिखाया  किसान की बेटी  कुमारी श्रुति सिंह ने   । किसान श्री राम लागू की पुत्री श्रुति का  सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। कड़ी मेहनत और माता पिता के आशीर्वाद से नर्सिंग की है  किसान पुत्री के चयन से परिवारी जन ही नही अपितु गांव व क्षेत्र के लोगो का गर्व से सीना चौड़ा हो गया है।

श्रुति गांव चामड़ भैया तहसील इगलास जिला अलीगढ़ की निवासी हैं यहां मथुरा में सोंख रोड पर अपनी बहन के पास रह रह रहीं हैं । 

श्रुति की प्राथमिक शिक्षा गाँव  भइयाँ के विद्यालय महृषि दयानंद सरस्वती विद्या आश्रम मे ही हुई है इंटरमीडिएट राम नगरिया बोहरे हरि सिंह इंटर कॉलेज से किया है 

स्कूल ऑफ नरसिंग एम बी एस हॉस्पिटल कोटा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से किया है।

श्रुति ने कहा कि मेडिकल लाइन में जा कर देश और समाज की सेवा करने की इच्छा थी बहन बबीता ने हिम्मत और साहस दिया एवम  माता पिता और भाई के योगदान से यहां तक पहुंचने में सफलता प्राप्त हुई ।

उनकी बहन बबिता सिंह बेहद गर्व महसूस कर रहीं हैं

पिता श्री राम सिंह ने कहा कि बेटी की पढ़ाई में किसी चीज की कमी नहीं आने दी आज वह अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम पर पहुंची है बेटी ने हमें गौरवान्वित किया है गांव के साथ जिले का नाम रोशन किया है बेटियो को अवसर दिया जाए तो वह कुछ भी कर सकतीं हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

सहयोग समिति संस्था क्या है

सहयोग समिति क्या है? सहयोग समिति एक सामाजिक संस्था है जो अधिनियम 21,1860 के अंतर्गत पंजीकृत है पंजीकरण संख्या 2496/2005-2006 है। जि...