बुधवार, 13 जनवरी 2021

बेरोजगार युवक युवतियों के लिए सुनहरा अवसर

 

                 सहयोग समिति द्वारा संचालित 

राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत

                             द्वारा

 आत्मनिर्भर भारत अभियान

  हाईस्कूल/  इण्टर युवक युवतियों हेतु सुनहरा अवसर नॉकरी ही नॉकरी  , जॉब ही जॉब फील्ड वर्क , आफिस वर्क एवम युवतियों/ लड़कियों/ महिलाओ  हेतु घर बैठकर ऑनलाइन कार्य ।

वेतन 10000 एवम 12000 मासिक ।



युवक युवतियों हेतु प्रशिक्षण एवम रोजगार के अवसर

सहयोग समिति पंजीकृत संस्था द्वारा संचालित राष्ट्रीय जागरूक यहवा संगठन देश के 220 जिलों के सक्रिय रह कर कार्य कर चुका है संगठन का मुख्य उद्देश्य अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार से जंग है । कोरोना महामारी के दौरान उतपन्न हुए बेरोजगारी के संकट को खत्म करने को स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार के साथ संस्था अनेक कंपनी अमेज़ॉन , पेटीएम , पगार एप्प, शेरखान, एक्सप्रेसो , एवम बैंक से टाई अप करके बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर ले कर आ रही है । इसी क्रम में राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत ने आत्म निर्भर भारत अभियान के अंतर्गत युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प को आगे बढ़ाते हुए , प्रत्येक जनपद में प्रत्येक ब्लॉक में युवाओ का चयन कर अभियान को गति देने का फैसला लिया गया है।

संस्था प्रत्येक ब्लॉक में 10 होनहार युवाओ को नियुक्ति कर रही है।

प्रत्येक जनपद में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एवम प्रत्येक ब्लॉक में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नियुक्त किये जा रहे हैं , हर ब्लॉक में 10 युवाओ को नियुक्त कर जनजागरण अभियान एवम डिजिटल साक्षरता मिशन चलाया जा रहा है । 

RJYS BHARAT के आत्म निर्भर भारत अभियान के अंतर्गत फील्ड वर्कर की नॉकरी के लिए  शैक्षिक योग्यता  न्यूनतम कक्षा 10 या 12 पास।

ब्लॉक / डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक / डिप्लोमा है। जिनका वेतन 12000 रुपये मासिक रहेगा।

आवेदक को निम्नलिखित जानकारी एवम कागजात देना अनिवार्य है।

नाम 

जन्मतिथि

पूरा पता

मोबाइल नम्बर

आधार कार्ड नम्बर

पेन कार्ड नम्बर

खाता संख्या

Ifsc कोड

बैंक का नाम

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

शैक्षिक कागजात की फ़ोटो 

आधार कार्ड की फ़ोटो 

पेनकार्ड की फ़ोटो 

1पासपोर्ट साइज 

जाति प्रमाणपत्र यदि हो तो

आय प्रमाणपत्र यदि हो तो

मूलनिवास प्रमाणपत्र यदि हो तो।

samitisahyog@gmail.com मेल एवम 9759348402 पर वाट्स एप करना है।

वेतन 10000 + 2000 रुपये मासिक , वेतन टारगेट पूरा करने अच्छा कार्य करने पर ही देय होगा ।

आवेदन / सदस्यता निशुल्क है । चयनित युवक युवतियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

आवश्यकता एवम योग्यतानुसार जोइनिंग लेटर वम योग्यतानुसार कार्य दिया जा रहा है। 

यदि पे टी एम डाऊनलोड करना चाहो तो नीचे दिए गए लिंक से डाउन लोड करें।

https://p.paytm.me/xCTH/6d1e84b

यदि गूगल पे डाउन लोड करना चाहो तो नीचे दिए लिंक से डाउन लोड करें

https://g.co/payinvite/9n00r7x

फ़ोन पे डाउन लोड के लिए नीचे दिए लिंक से डाउन लोड करें।

https://phon.pe/1sjhpmnc

चयनित युवाओ को आई कार्ड एवम जोइनिंग लेटर प्रदान किया जाएगा।

आई डी कार्ड का शुल्क देय होगा। जिसका शुल्क मात्र 100 रुपये है।

यह आई डी कार्ड नमूना  है ।

 जनजागरण अभियान एवम डिजिटल साक्षरता शिविर।

जनजागरण अभियान एवम डिजिटल साक्षरता मिशन के अंतर्गत सरकार की जनकल्याणकारी योजना से नागरिको को अवगत कराना।

युवाओ को कोविड19 से बचाव एवम सावधानियों के संबंध में प्रशिक्षण देकर गॉव गांव जाकर मास्क सेनेटाइजर एवम उचित दूरी बनाए रखने संबंधी आवश्यक जानकारियां देना ग्रामीणों को जागरूक करना।

श्रम विभाग में पंजीकरण एवम सरकार द्वारा दी जा रही गरीब मजदूर वर्ग हेतु कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराना।

शिविर में आयुष्मान भारत कार्ड की जानकारी देना एवम कार्ड बनवाने में पात्र नागरिको की सहायता करना।

ज़ीरो बेलेन्स एकाउंट ओपन करना । डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट की जानकारी देना पेटीएम, गूगल पे, फोन पे एवम ऐमेज़ॉन एप के संबंध में बताना एवम इनके उपयोग के लिये प्रोत्साहित करना। डिजिटल ट्रांसेक्शन की जानकारी देना।

इच्छुक नागरिको को डी मेट एकाउंट की जानकारी देना एवम एकाउंट ओपन कराना।

सहयोग समिति एवम राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत की सदस्यता दिलाना, संस्था के फेसबुक पेज , यूट्यूब चेंनल को लाइक सब्सक्राइब करना और शेयर कराना। संस्था के कार्यो के संबंध में लोगों को बताना। 

 कौशल विकास प्रशिक्षण  प्रदान करने हेतु 14 से 50 वर्ष तक के अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र , आधारकार्ड , पेन कार्ड (यदि हो तो ) , बैंक पासबुक , मोबाइल नम्बर आदि लेना।

युवाओ के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केंद्र संचालन में सहयोग करना। 

मोबाइल रिपेयरिंग, एल ई डी रिपेयरिंग , कंप्यूटर प्रशिक्षण , सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना एवम संचालन हेतु मोबिलाइजेशन करना।

संस्था युवाओ के रुचि के आधार पर प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना कर रही है  जिससे सभी को प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदान किया जा सके।

समय समय पर ईमानदारी निष्ठा पूर्वक कार्य करने वाले युवाओ को पुरस्कृत व पदोन्नत भी किया जाएगा।

टारगेट पूरे होने पर ही वेतन देय होगा । बिना कार्य के कोई वेतन नहीं मिलेगा।

यूट्यूब पर जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को दबाएं

https://youtube.com/c/Rjysbharatngo

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

सहयोग समिति संस्था क्या है

सहयोग समिति क्या है? सहयोग समिति एक सामाजिक संस्था है जो अधिनियम 21,1860 के अंतर्गत पंजीकृत है पंजीकरण संख्या 2496/2005-2006 है। जि...