रविवार, 20 दिसंबर 2020

मॉडलिंग में अवसर - योगराज शर्मा




मॉडलिंग को करियर बनाने में युवाओं की बढ़ती रुचि-  योगराज शर्मा, मॉडलिंग, एक्टिंग एक्सपर्ट व ट्रेनर।

फैशन जगत आधुनिक युवाओ की पहली पसंद बनता जा रहा है। पर्सनेलिटी डेवलपमेंट से लेकर मॉडलिंग एक्टिंग की तरफ युवाओ का बढता रुझान ही है कि हर महानगर, शहर और कस्बे में फैशन व मॉडलिंग इंस्टीट्यूटस की संख्या बढती जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए मॉडलिंग, व फैशन ट्रेनर योगराज शर्मा बताते हैं कि टीवी में आते विज्ञापन और शहर के हर कोने में लगने वाली होर्डिग्स में चमकते, मुसकराते, अदाओं से लबरेज, बरबस अपनी ओर निगाह मोड़ने को मजबूर करते हसीन चेहरों को हर कोई देखता है और चाहता है कि उसके पास भी वह चमक हो। यकीनन उनकी तरह बनने का सपना बहुत से युवा देखते हैं और कोशिश करते हैं कि इन विज्ञापनों के फोटो में वो दिखाई दें।   करियर के तौर पर मॉडलिंग का इस कदर चलन बढ़ा है कि महानगरों से लेकर छोटे शहरों तक सपनों की सुनहरी रेखा देखी जा सकती है। क्या पटना क्या लखनऊ, क्या मुंबई क्या बुलंदशहर, हर शहर के नौजवान मॉडल बनना चाहते हैं। सब मॉडलिंग की दुनिया में सुष्मिता, ऐश्वर्या, प्रियंका, कंगना, जॉन अब्राहम, मिलिंद सोमन की तरह नाम कमाना चाहते हैं और मॉडलिंग के बहाने फिल्मों की दुनिया में भी अपनी जगह बनाना चाहते हैं। आइए हम मदद करते है आपकी इस विषय में जरुरी पांच टिप्स देकर।



(1) मॉडलिंग कहा से करे और कैसे सीखे ?

मॉडल बनने से पहले यह जान लो की मॉडल का काम क्या होता है ? दोस्तों एक मॉडल किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करता है और उनका बिज़नेस आगे बढ़ाने में हेल्प करता है। यह प्रमोशन का काम मॉडल प्रोडक्ट के साथ फोटोशूट या वीडियो द्वारा करता है । अब इन प्रमोशन के काम को इस तरह से करना होता है की लोग आपके द्वारा आकर्षित हो कर प्रोडक्ट को खरीदने में इंट्रेस्टेड बने। जैसे आपने देखा होगा महंगी कार्स को फीमेल मॉडल प्रमोट करती है। अब अगर आप इस तरह का मॉडलिंग सीखना चाहते है तो किसी मॉडलिंग स्कूल से 3 महीने का कोर्स करना पड़ेगा। मॉडलिंग स्कूल वाले काम दिलाने की गारंटी तो नहीं देते पर काम सिखाने की पूरी गारंटी देते है।

मॉडलिंग स्कूल को ज्वाइन करने के लिए अपने सिटी के नाम के साथ गूगल पर सर्च कर लीजिये जैसे की मॉडलिंग स्कूल इन दिल्ली ! अगर आप महंगी फीस के कारन मॉडलिंग स्कूल जॉइन नहीं कर पाते है तो हमारे योगराज फिल्म्स एंड फैशन, दिल्ली मे आकर भी ये कला सीख सकते है । 

(2) मॉडलिंग के लिए हाइट/वेट क्या होना चाहिये

मॉडलिंग के लिए हाइट या वेइट कितना होना चाहिए ये डिपेंड करता है की आप किस तरह की मॉडलिंग लाइन में प्रवेश कर रहे है। जैसे अगर पुरुष फिटनेस मॉडल बनाना चाहते है तो हाइट 5.7 से ज्यादा और वेइट 65 से ज्यादा होना चाहिए। इन्शोर्ट आप बस इतना याद रख लीजिये की किसी भी तरह की मॉडलिंग में अच्छी फिटनेस होना जरुरी है। और अच्छी फिटनेस के साथ मिनिमम हाइट 5.7 और मिनिमम वेइट 58 होना चाहिए।

अब फीमेल मॉडल के लिए मिनिमम हाइट 5.2 और मिनिमम वेइट 42 होना चाहिए। बहुत से लोगो की हाइट कम है और वो लोग भी इस फील्ड में एंटर करना चाहते है तो उन्हें में यही कहना चाहुगा की आप सबसे पहले हाइट बढ़ाने के तरीके पोस्ट पढ़ कर अपनी हाइट ग्रोथ कर लीजिये।

(3) क्या मॉडलिंग में करियर बना सकते है 

हा दोस्तों आप मॉडलिंग में अपना करियर बना सकते है। बस आपको मॉडलिंग को अच्छे से समझना है और सीखना है। दोस्तों इस फील्ड में आने के लिए किसी भी डिग्री या क्वालिफिकेशन की जरुरत नहीं है। मगर फिर भी आप मिनिमम 12th तक पढ़े हो तो अच्छी बात है क्यों की यह बेसिक एजुकेशन आपको कही पर भी काम आ सकता है। दूसरा सवाल है मॉडलिंग जॉब्स कैसे पा सकते है। तो दोस्तों अगर एक बार आप मॉडलिंग सिख लेते है तो एजेंसी द्वारा आपको जॉब्स पर भी रखा जा सकता है। और यदि कोई जॉब नहीं मिलती तो खुद के काम को सोशल साइट द्वारा भी प्रमोट किया जा सकता है। 

(4) खुद को मॉडल बनाने में पैसे कितने इन्वेस्ट होंगे

चलो सब बातें समझ में आती है की मॉडलिंग सीखना है स्कूल जॉइन करना है लेकिन यह सब फ्री में तो नहीं होने वाला। तो अब इसमें पूरा खर्चा कितना होगा या कितने पैसे इन्वेस्ट होंगे मॉडलिंग स्कूल की फीस में? तो दोस्तों 3 महीने के लिए मॉडलिंग स्कूल वाले 20 से 50 हजार तक वसूल कर सकते है। और पोर्टफोलिओ फोटोशूट का 10 से 20 हजार तक का खर्चा हो सकता हिअ। इसलिए आप मान के चलिए 3 महीने में 50 से 60 हजार रुपये लगाने पड़ेगे।

जैसे जैसे आप इस फील्ड को जानेगे इसमें आपको कुछ ऐसे भी फ्रॉड लोग मिलेंगे जो कहेगे की आप सिर्फ दस हजार लगा लो, आपको बिना सीखे काम मिल जायेगा। तो दोस्तों कृपया कर के ऐसे सस्ते शॉर्टकट के चक्कर में मत पड़ना वरना लोग आपको बेवकूफ बना कर चले जायेगे।

(5) बिना पैसो के फ्री में मॉडल कैसे बने

में जानता हु मेरे ज्यादातर रीडर्स यही चाहते है की बिना मनी इन्वेस्टमेंट के फ्री में मॉडलिंग सीखा जाये और ये सही भी है। क्यों की आप ही सोचो 3 महीने के लिए 50 हजार लगा दिए और काम की कोई गारंटी भी नहीं है। जब की कुछ तरीके ऐसे है जिसमे आपको पैसे नहीं लगाने और सामने फायदा भी हजारो का है।

अगर आप सच में मॉडल बनना चाहते है तो सबसे पहले अपनी फिटनेस और लुक को अच्छा बनाये। जिसके लिए पर्सनालिटी कैसे बनाये पोस्ट पढ़ सकते है। उसके बाद यूट्यूब पर मॉडलिंग और स्टाइलिस्ट फोटोशूट के वीडियोस देखे। फिर अपना इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज बनाये। इस पेज पर खुद के स्टाइलिस्ट फोटोज और वीडियोस अपलोड करते रहे। अगर आपके काम में दम हुआ तो लोग आपको जरूर फॉलो करेंगे।

फाइनल टिप्स

दोस्तों आज कल मॉडलिंग में कम्पटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है इसलिए में तो यही कहना चाहुगा की किसी मॉडलिंग स्कूल या एजेंसी के चक्कर में पड़ने के बजाय सोशल साइट्स का फायदा उठाये। सोशल वेबसाइट से आप बिना किसी खर्चे के अपने सपनो को पूरा कर सकते है। बस आपको 3 बातों का ध्यान रखना है।

1. सबसे पहले खुद को लुक और फिटनेस से अच्छा बनाये

2. अपने काम को सबसे अच्छा करे यानी की फोटोशूट और वीडियोस

3. एफिलिएट मार्केटिंग करे और पैसे कमाए


धन्यवाद।

योगराज शर्मा, मॉडलिंग, एक्टिंग एक्सपर्ट व ट्रेनर।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

सहयोग समिति संस्था क्या है

सहयोग समिति क्या है? सहयोग समिति एक सामाजिक संस्था है जो अधिनियम 21,1860 के अंतर्गत पंजीकृत है पंजीकरण संख्या 2496/2005-2006 है। जि...