साथियो,
जलगाव महाराष्ट्र से इस भाई को हार्ट अटैक आ गया था पहले से गरीबी से झूझ रहा था इलाज में कर्जदार हो गया है अब लोक डाउन में स्थिति बद से बददत्तर हो गयी है। ना सरकार कुछ कर रही न ही कोई रिस्तेदार ना जान पहचान वाले । इन्होंने सभी जगह अधिकतर लोगों से मदद की गुहार की है
सहयोग समिति संस्था से भी आग्रह किया है, किसी भी प्रकार इनकी सहायता की जाए।
पहचान छुपाना चाहते थे परंतु आज का समय ऐसा है कि बिना साक्ष्य के विश्वास नही होता लोगो को।
लॉक डाउन में फसे या परेशान लोगों की सहायता संस्था सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से करती रही है ।
परंतु अब आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है।
आप सभी से अनुरोध है आप जो संभव हो सके सामर्थ्यानुसार सहयोग करें और कराएं। सहयोग 1 रुपये से सामर्थ्यानुसार कितना भी हो सकता है 50, 100, 200, 500, 1000, 10000, 20000, 50000 इत्यादि कुछ भी बन पड़े सहायता करें जिससे आपकी जेब पर भी असर ना हो और गरीब का जीवन बच जाए।
आप
पर पे टी एम , गूगल पे, फोन पे द्वारा कर सकते हैं
या
169211100000052
Ifsc : ANDB0001692
आंध्रा बैंक कालिंदी कुंज मथुरा के खाते में सीधे भेज सकते हैं।
आप से अनुरोध है आप इसे नजरंदाज ना करें आपका फ़िया गया सहयोग आपको कई हज़ार गुना होकर वापस मिलता है।
यूं तो इनकी पूरी फ़ाइल है परंतु कुछ रिपोर्ट हम यहां प्रकाशित कर रहे हैं।
प्रयास करें कि पहचान छुपी रहे और इनकी सहायता हो जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें