सहयोग समिति संस्था के अंतर्गत जागरूक युवा संगठन भारत की स्थापना 17 वर्ष पूर्व हुई संस्था का प्रमुख उद्देश्य अन्याय ,अत्याचार ,भरष्टाचार से जंग है साथ मे स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार भी रहा । सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाना।
वर्ष 2012 में इसे राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया गया जिसके बाद सन्गठन को राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत (RJYS BHARAT) के नाम से जाना जाने लगा। यह लड़ाई बीते 17 वर्ष से संस्था के पदाधिकारी लड़ते चले आ रहे हैं। क्योंकि भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी हैं इस मिशन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। परंतु टीम ने हार नही मानी है जंग जारी है।
Rjys bharat द्वारा सम्पूर्ण देश मे युवाओ की टीम स्थापित की एवम युवाओ को समाजसेवा के लिए प्रेरित किया युवाओ द्वारा एकजुट होकर वृक्षारोपण, रक्तदान, एवम अन्याय अत्याचार भरष्टाचार पर प्रहार किया गया और खुद की पहचान भी बनाई अनेक युवा संस्था से प्रेरित हो समाजसेवा कर रहे हैं ।
देश सेवा राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत नागरिको को मंच दिया उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया। अनेक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण , नेत्र चिकित्सा शिविर लगाए गए ।
संस्था अपने अन्य जनकल्याणकारी कार्यो में सतत प्रगतिशील है देश मे स्वरोजगार को बढ़ावा देने के प्रयास भी निरंतर जारी है।
माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिये गए संदेश लोकल टू वोकल के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति दी जा रही हैं जिसमे देश के हर नागरिक को भागीदार बनना जरूरी है।
इसी क्रम में संस्था RJYS स्वदेशी शॉप की स्थापना देश के हर जनपद में कर रही है और घर घर तक लोकल टू वॉकल के माध्यम से स्वदेशी उत्पादों को पहुंचाने की मुहिम से देश भर के लोगों को जोड़ रही है।
RJYS स्वदेशी कार्ड बनाये जा रहे हैं जिसकी फीस शहरी क्षेत्र के लिए मात्र 100 रुपये रखी गयी है और ग्रामीण क्षेत्रो के लिए 50 रुपये मात्र रखी गयी है।
संस्था आप सभी का आह्वहान करती है इस मुहिम का सहभागी बने राष्ट्र को मजबूत बनाएं।कोरोना काल मे देश को बहुत ही आर्थिक क्षति हुई है करोड़ो की संख्या में लोग बेरोजगारी और भुखमरी से जूझ रहे है इस बीच संस्था ने यह कदम उठाया है
आप जुड़कर इस अभियान में सहयोग प्रदान करें और देश को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम में सहभागी बनें।
RJYS स्वदेशी कार्ड के लाभ।RJYS स्वदेशी कार्ड बनने के उपरांत आपको डॉ पी के आर्या जो कि बेनमून आयुर्वेद कम्पनी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और सुदर्शन न्यूज में हेल्थ एडवाइजर है उनके द्वारा आपको ट्रेनिंग दी जाएगी।
माननीय केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह जी के साथ डॉ पी के आर्या।
RJYS स्वदेशी कार्ड से जैविक खेती के लिए प्रॉडक्ट 20% की सब्सिडी में मिल जाएंगे। आर्गेनिक फ़ूड प्रोडक्ट , ब्यूटी प्रोडक्ट , आयुर्वेदिक दवाएं भी 20% सब्सिडी में मिलेंगी।
: साथ ही यदि कोई 5000से लेकर 10000 के प्रोडक्ट लेता है उसे 35% सब्सिडी मिलेगी। यदि 20000 से ऊपर की स्वदेशी प्रोडक्ट लेगा उसे 45% से 55% सब्सिडी मिलेगी ।
यदि आप रेगुलर ईमानदारी से काम करते हो तो इनकम भी होगी जितना प्रोडक्ट सेल होगा उसके हिसाब से कमीशन बनता जाएगा।
यदि Rjys स्वदेशी शॉप ओपन या कोई डीलरशिप / फ्रेंचाइसी लेता है जो कि 25000 , 1 लाख और 5 लाख की है तो 60% तक प्रोडक्ट पर लाभ मिलेगा।
: सबको रोजगार मिलेगा स्वास्थ्य लाभ होगा, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। जिससे अनेक रोगों से मुक्ति मिलेगी।
कोरोना जैसे रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ेगी।
इसके अलावा हर प्रकार के रोग की आयुर्वेदिक दवा उपलब्ध है जिसके लिए सुदर्शन न्यूज़ के हेल्थ एडवाइजर डॉ पी के आर्या द्वारा मार्गदर्शन दिया जाता रहेगा।
केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह जी के साथ डॉ पी के आर्या
सुदर्शन चेनल हेड हिन्दू हृदय सम्राट श्री सुरेश चौहान के जी के साथ डॉ पी के आर्या
आत्म निर्भर स्वस्थ भारत का निर्माण होगा । स्वदेशी उत्पादों का प्रचलन होगा।
: RJYS स्वदेशी शॉप दिल्ली से इसकी शुरुआत हुई है परंतु अब सभी जगह ओपन हो रही है ।देश के प्रत्येक राज्य और जनपद में इसके आउट लेट एवम डीलर शिप दी जा रही है। हर जनपद में 4 शॉप जल्द ओपन हो रहीं हैं।
सभी प्रोडक्ट उपलब्ध हैं।
कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने वाले आयुर्वेदिक दवाएं भी हैं , सेनिटाइजर , फल व सब्जियों को विष्णु रहित एवम बनाने के लिए भी प्रोडक्ट है शुगर के इलाज की दवाएं भी जल्द आ रहीं हैं।
अनेक प्रकार के रोगों का अचूक इलाज की दवाएं है जिनकी गुणवत्ता उत्तम है।
यह सभी प्रोडक्ट benmoon organic कंपनी के हैं इसे नेट पर सर्च कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में सभी प्रोडक्ट उपलब्ध हैं । यह कंपनी 20 देशों में काम कर रही है। अच्छी गुणवत्ता के दम पर ही खुद को बाज़ार में स्थापित किया जा सकता है। यह कंपनी के बढ़ते कदम बताते हैं कि उत्पाद उच्च गुणवत्ता के हैं।
इनसभी प्रोडक्ट को अपनी fb पर अपने RJYS स्वदेशी कार्ड के साथ पोस्ट करो।
कार्य ईमानदारी और निष्ठा से करो जिससे रोजगार का सृजन हो और देश की आर्थिक हालात भी मजबूत हों।
घर मे उयोग होने वाली समस्त चीजें हमारे पास उपलब्ध हैं वह भी सब्सिडी के साथ।
जैविक खेती में उत्पादकता बढ़ाने के लिए भी हमारे पास प्रोडक्ट उपलब्ध हैं । निम्न प्रोडक्ट को इस्तमाल करके उत्पादकता बड़ाई जा सकती है।
रासायनिक खादों और पेस्टिसाइट्स के इस्तमाल से हमारे भोजन में जहर की मात्रा अधिक है खाद्य पदार्थ पूर्व की भांति शक्तिवर्धक नही रहे साथ ही लोग मे कैंसर जैसी बीमारी होने से ग्रसित होने लगे ।जमीन की उर्वरा शक्ति पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है। इस लिए सरकार जैविक खेती को बढ़ावा दे रही है इसी क्रम में हम लोग जैविक खेती में लाभ प्रद कुछ उत्पाद उतारे हैं
जिनमे रसायन का उपयोग नहीं किया गया यह पूरी तरह से जड़ी बूटियों और स्वदेशी तकनीक पर आधारित हैं जिनके प्रयोग से खेती की उत्पादन क्षमता भी बढ़ती है साथ ही शक्तिवर्धक शुद्ध खाद्यान्न उत्पन्न होता है जो समस्त मानव जाति के लिए आवश्यक है।
Benmoon सर्च करने पर यूट्यूब में इसके लाभ और उपयोग की विधि आपको मिल जाएगी । आज देश मे जैविक खेती की ही आवश्यकता है क्योंकि रासायनिक खादों से उत्पन्न खाद्य पदार्थो का सेवन हानिकारक है जिसके कारण शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी होती है और वर्तमान समय मे चल रहे वायरस जनित रोग हावी हो जाते हैं। यदि भोजन या हमारा खाद्यान्न स्वास्थवर्धक होगा तो हमारे अंदर रोगों से लड़ने की प्राकृतिक शक्ति होगी। शहरों में ऑर्गनिक फ़ूड की अलग स्टाल लगते आपने देखी होगी जिसकी कीमते भी अधिक होती हैं क्योंकि वास्तव में ओर्गानिक फ़ूड ही लाभ दायक है बाकी तो रोगों को बढ़ावा देने के लिए आप कुछ भी सेवन कर सकते हैं।