टेंपररी राशन के लिए आसान फ़ॉर्म अपलोड कर दिया गया है. यह बेहद आसान है।
बार बार काफी लोगो की शिकायत आ रही थी कि राशन लेने के लिए आवेदन करने में काफी कठिनाई हो रही है इसके लिए दिल्ली सरकार ने अब इसको बहुत आसान बना दिया है अब आपको अपने फ़ोन से कूपन के लिए आवेदन करना होगा कूपन मिलने के बाद नजदीकी सरकारी स्कूल से आपको 1 महीने का राशन मिल जाएगा।
*राशन कूपन कैसे मिलेगा*
राशन कूपन लेने के लिए इस लिंक को खोले https://ration.jantasamvad.org/ration/ और अपना सही मोबाइल नंबर तथा आधार नंबर डाल कर आवेदन करे।
*लोगो की मदद कैसे करे*
यदि आपके पास कोई भी राशन मांगने की दरख्वास्त करता है तो उसको कूपन दिलाने के लिए अपने या उसके फ़ोन से आवेदन करके मदद करे और ज्यादा से ज्यादा यह संदेश लोगो तक पहुँचाये ताकि जरूरत मंद की ऐसे समय मे मदद हो सके।
धन्यवाद
*राजेश ऋषि*
*सेवक जनकपुरी*
अधिक से अधिक शेयर करें । राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत को जॉइन करें ।
दिल्ली में रह रहे गरीब मजदूरों को सरकारी सहायता प्राप्त हो सके।
राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत एक गैर राजनीतिक संगठन है यह किसी पार्टी का अनुसरण नही करता सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र नागरिको तक पहुंचाने का प्रयास करता है। आप भी सहयोगी बनें। धन्यवाद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें