मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

कोविड 19 इस वैश्विक संकट में जितना दान पुण्य कर सके करें।

कोविड 19 कोरोना वायरस जनित जानलेवा रोग जिसे शुरुआत में सभी देश गंभीरता से नही ले रहे थे। परंतु आज की स्थित यह है जिनलोगों ने इसे गंभीरता से नही लिया वही सबसे अधिक पीड़ित है।
        ब्रिटेन , इटली, अमेरिका सभी देशों में यह बीमारी महामारी के रूप में फैल चुकी है अब विश्व मे इस बीमारी से मारने वाला की संख्या लाख से ऊपर पहुंच रही है।
ऐसे में हमारे देश भारत मे कोरोना से पूरा देश बंद है ऐसे में बहुत से गरीब भुखमरी के कगार पर है।
       राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन के हेल्पलाइन नम्बर पर लगातार सूचना आती है ngo यथा संभव सहायता पहुंचाता है । जैसे जैसे लॉक डाउन बढ़ रहा है वैसे वैसे सहयोग करना होगा । आप सभी से अपील है संगठन का यथा संभव सहयोग करे जिससे सहयोगी संस्थाओ के माध्यम से हम पूरे देश मे याथासंभव गरीबो की सहायता कर सके कोई गरीब भूख से ना मरे ।
       आप सभी स्वयम को सुरक्षित रखें । हर से बाहर ना निकले बस यही तरीका है देश को स्वयम को इस संकट से उबारने का । सरकार द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का पालन करें । जितना हो सके लोगो की मदद करें घर बैठे ही आर्थिक सहयोग करें।
सह्योग राशि paytm 9759348402 पर कर सकते है।
या खाता संख्या में सीधे ट्रांसफर कर सकते है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

सहयोग समिति संस्था क्या है

सहयोग समिति क्या है? सहयोग समिति एक सामाजिक संस्था है जो अधिनियम 21,1860 के अंतर्गत पंजीकृत है पंजीकरण संख्या 2496/2005-2006 है। जि...