जब विश्व कोविड 19 कोरोना महामारी से लड़ रहा है इस बीच संकट की घड़ी में लोगो की सहायता करने में लगे हुए है समाजसेवी और समाज सेवी संस्थाएं । वास्तव में डॉक्टर्स, पुलिस , पत्रकारों के साथ साथ यह भी समाज के रियल हीरो है । यह वे लोग है जिनमे मानवता जिंदा है । जिनके अंदर दुसरो का दर्द समझने की शक्ति के साथ साथ बेहद संकट में उनका दर्द कम करने के लिए साहस है। किसी का दर्द समझना और उसे कम करने के प्रयास करने के लिए सामर्थ से ज्यादा साहस की आवश्यकता होती है।
जी हाँ इस पेज में हम प्रयास कर रहे है समाज के रियल हीरो को सामने लाने की जो इस संकट के समय पूरी निष्ठा और समर्पण से जनसेवा में संगन है।
चूंकि हमारी संस्था की शुरुआत योगिराज भगवान श्री कृष्ण जी की नगरी मथुरा से हुई है रियल हीरो का परिचय भी यही से शुरू करते हैं ।
अनमित्र फाउंडेशन, मथुरा जिसके संस्थापक इंजीनियर योगेश शर्मा जी जो मध्यमवर्गीय परिवार से है परंतु इन्होंने फाउंडेशन की स्थापना कर रोटी बैंक शुरू किया । इनका मिशन था कि भूखा न सोये कोई अपना। पिछले 4 वर्ष से यह सेवा कार्य कर रहे है गरीब असहाय बेसहारा लोगो को भोजन कराते आ रहे है यह अकेले नही है इनका सहयोग करने वाले मथुरा के संभ्रांत परिवारों के चिराग भी लगे हुए है । कोविड 19 कोरोना महामारी से लड़ने हेतु लॉक डाउन के समय मे इन्होंने अपनी जिम्मेदारी सम्भाली व्यापक रूप से कार्य को बढ़ाया और जहां जहा से सूचना मिली वहां जा कर इन्होंने मदद की । खाना घर घर पहुंचाया। यह कार्य निरंतर जारी है ।
सच मे योगेश शर्मा जी व उनके साथ हरीश खंडेलवालजी एवम अन्य साथी रियल हीरो की तरह कार्य कर रहे है । इनकी समाजसेवा की इस भावना को हृदय से सलाम करने का मन होता है।
इसी प्रकार नवयुवक रसिक बल्लभ नागार्च जो वृंदावन में सभासद है यह दिन रात समाज के लिए तौयार है सेनेटीजेशन हो गरीबो को भोजन कराना हो या अन्य कोई सहयाता करनी हो रसिक जी का जबाब नही जब भी फोन लगाओ तुरंत सेवा कार्य के लिए तैयार। जय हो ऐसे रियल हीरो की।
कनक धारा फाउंडेशन की डॉ लक्ष्मी गौतम जी कनक रसोई संचालित की हुई है । उनका सेवा कार्य लगातार जारी है । आप निरंतर यूँही सेवा कार्य कर हम सभी को प्रेरणा देती रहे । प्रभु के चरणों मे प्रार्थना है। आप इस संकट के समय मे लोगो के सहयोग के साथ लोगो का उत्साहवर्धन लगातार कर रही है।
राधारानी रोटी कपड़ा बैंक नामक संस्था जिसके संस्थापक पंडित संजय शर्मा रसिक हैं , व्यापक रूप से समाज सेवा में संलग्न है । बेहद सराहनीय कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है संस्था को संभ्रांत परिवारो का सहयोग मिल रहा है । आज के समय मे जब लोग घरों में रह कर जान बचा रहे है संस्था के पदाधिकारी जनसेवा में लगे हुए हैं।
क्रमशः