सोमवार, 19 जून 2017

RJYS BHARAT राष्ट्रीय चिंतन एवम विचार गोष्ठी



           18 जनवरी वर्ष 2016 को राष्ट्रीय चिंतन एवम विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें मथुरा जनपद के समस्त कवि एवम साहित्यकार उपस्थित हुए राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मृदुल शर्मा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में आमंत्रित जनपद कर समस्त पत्रकार बंधु भी उपस्थित हुए सभी को पटुका उड़ा कर समानित किया गया । मोहनश्याम शर्मा जी, मदन सारस्वत जी भोलेस्व्रर उपमन्यु जी , आदि अनेक साथियो का सहयोग और स्नेह मिला।
      इसअवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मृदुल शर्मा जी द्वारा पुराने गरम वस्त्र एकत्रित कर गरीब असहाय लोगो मे बांटने का मिशन शुरू किया जिसका अनुसरण अन्य राज्यो जनपदों में संगठन के पदाधिकारियों से आग्रह किया गया।
        मनुष्य जन्म का सदुपयोग इसी में है कि जैसे है जिस काबिल है परेशान वुकतीयो की सहायता करनी ही चाहिए।
यह संदेश शर्मा जी द्वारा सभी को दिया गया ।
आदरणीय गुरुजी डॉ कृष्णावतार विवेकनिधि जी ,कवि संतोष सिंह ठाकुर जी , प्रोफेसर एवम कवि पांडेय जी, शडॉ शशि पाठक जी , अनुपम गौतम जी नीरज जी आदि अनेक महानुभावो ने अपनी रचनाओं के माध्यम से युवाओ को देश सेवा के लिए प्रेरित किया सभी ने संगठन  के कार्यो की
सराहना की । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

सहयोग समिति संस्था क्या है

सहयोग समिति क्या है? सहयोग समिति एक सामाजिक संस्था है जो अधिनियम 21,1860 के अंतर्गत पंजीकृत है पंजीकरण संख्या 2496/2005-2006 है। जि...