*सभी बड़े व छोटे सदस्यों को यथायोग्य सादर अभिनंदन*
डॉ. प्रेम नारायण मिश्र मेमोरियल संस्था नगला मोहन जुगसाना मथुरा की स्थापना मृदुल शर्मा द्वारा 1999 में हुई थी। श्री जे पी मिश्र स्मारक इंटर कॉलेज नगला मोहन, जुगसना मथुरा संस्था द्वारा संचालित है । कुछ षड्यंत्रकारियों द्वारा संस्था की संपत्ति हड़पने के उद्देश्य से 2019 से फर्जी बैठक दर्शा कर मुझे हटा कर साधारण सभा में फर्जी बदलाव करने का कार्य किया गया है
जबकि मूल साधारण सभा के सदस्यों को सूचना तक नहीं दी गई।
इन कथित बैठकों में संस्था के प्रबंधक को भी कोई सूचना नहीं दी गई, (जबकि पत्राचार का अधिकार/सचिव का ही होता है),
पिछले कई वर्षों से कई अनेक षड्यंत्र रचे गए हैं, जिसमें झूठे आरोप लगाया गया है कि जिन लोगों ने स्कूल या उस क्षेत्र के विकास का कोई मतलब नहीं रखा है, । संस्था हित में आज तक 5 मिनट इन लोगों द्वारा नहीं दिए गए ,ऐसे लोग संस्था में प्रमुख पदों पर फर्जी तरीके से आसीन होना चाहते हैं।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे द्वारा पिछले 20 वर्षों में कठिन परिश्रम से लेकर दिन रात एक कर संस्था का विकास किया गया है।
विद्यालय में विद्युतीकरण संपूर्ण भवन के लिए फर्नीचर, विद्यालय भवन में 16 सीसीटीवी कैमरे, 20 कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, लाइट, सबमर्सिबल, सैकड़ों पेड़-पौधों से सुसज्जित हमारे ही द्वारा किया गया था।
विद्यालय का विशाल भवन, खेल के उपकरण प्रयोगशाला आदि की व्यवस्था, सरस्वती प्रतिमा की स्थापना आदि भी आपके ही भाई मृदुल शर्मा द्वारा की गई , इसमें किसी ने 1 रुपये की भी सहायता नहीं।
एक बालक का अपहरण एक बदमाश द्वारा 2011 में किया गया था जिसमें ग्रामवासियों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया था, जिसमें लगभग 200 लोग अज्ञात थे, जिसमें ग्राम वासियों को पुलिस द्वारा फसाया जा रहा था शोषण किया जा रहा था। पूरे मामले की पैरवी कर आपके भाई ने सभी दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कराया बदमाश को फिर से जेल भिजवाया। ग्रामीणों को पुलिस के शोषण का शिकार होने से बचाया।
शुरुआत के समय जो छोटे मोटी सहायता स्कूल की स्थापना हेतु प्राप्त हुई । उसके बाद दिन रात एक करके 20 वर्षों में क्षेत्र में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाया। आज उसका परिणाम यह है कि हमारे गांव के अधिकतर बच्चे सरकारी नौकरियों में हैं। हमारा प्रयास रंग लाया । सभी के जीवन स्तर में सुधार हुआ। गांव में खुशहाली है ।
अपने जीवन के अनमोल समय को संस्था के विकास के लिए समाज की सेवा के लिए मेरे द्वारा समर्पित किया गया है।
मेरे द्वारा अनेक शिकायतें रजिस्ट्रार ऑफिस आगरा , जिलाधिकारी , एसएसपी मथुरा को सारे प्रकरण की शिकायत की गई जिसकी कोई सुनवाई कहीं नहीं हुई।
षड्यंत्रकारियों ने मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच फर्जी कमेटी बना कर असल सदस्यों को बिना सूचना दिए। फर्जी बैठकों दिखा कर अपने आप ही मेरे विरुद्ध हस्ताक्षर किए गए।
अध्यक्ष बृजनारायण अनाधिकृत रूप से मुरारी नारायण मिश्र, श्यामेंद्र मिश्र आदि ने षड्यंत्र कर अपने ही घर परिवार के सदस्यों को अनियमित रूप से संस्था का सदस्य बनाया गया ।
यदि कोई सदस्य इसमें शामिल नहीं है तो अपनी सफाई शपथ पत्र द्वारा भेजे या संपर्क कर अपना पक्ष रखे वरना सभी के विरुद्ध 420 की धरा के तहत कार्यवाही की जाएगी।
किसी के भी बहकावे में ना आएं अपनी बुद्धि विवेक का सही प्रयोग कर सही निर्णय लें।
किसी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से पहले दूरगामी परिणामों को भी देख लें। सही गलत का आंकलन कर लें।
हस्ताक्षर ना करें अगर करें तो सही गलत को भली व्यक्तिगत समझ लें।
जो लोग शपथ पत्र नहीं देंगे या वह इस षड्यंत्र में शामिल होंगे उनके विरुद्ध 420 का मुकदमा जल्द ही पंजीकृत किया जाएगा।
मेरे द्वारा इन षड्यंत्रकारियों और लालची लोगों के विरुद्ध शीघ्र बैठक की जा रही है। जिसमे विचार कर अग्रिम कार्यवाही होगी।
संस्था हित में कार्य करने वाले लोगों को ही संस्था में रहने का अधिकार है और संस्था की संपत्ति को हड़पने फर्जी तरीके से कब्जा करने की मंशा रखने वालों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
यह तो संस्था का मामला रहा जो घर में अंदर स्वयं मृदुल शर्मा उनकी पत्नी व बच्चों के साथ हुआ वह मामला और भी भयावह है मामला न्यायालय में लंबित है । न्याय अवश्य मिलेगा।
*मृदुल शर्मा* प्रबंधक -डॉ प्रेम नारायण मिश्र मेमोरियल संस्था,
*नगला मोहन, जुगसना, मथुरा, उत्तर प्रदेश।*