शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

मुझे परिजनों से है जान का खतरा- मृदुल शर्मा

सेवा में ,
      श्रीमानवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, 
      जिला मथुरा, उ0प्र0
विषय: प्रार्थी की जानमाल की सुरक्षा हेतु।
महोदय,
      निवेदन है कि प्रार्थी मृदुल शर्मा निवासी नगला मोहन जुगसना मथुरा, उत्तर प्रदेश, प्रार्थी परिवारीजन जिसमें मुख्य रुप से  हिमांशु पुत्र ब्रज नारायण , भावना शर्मा,  बृजनारायन पुत्र जगन्नाथ प्रसाद , श्यामेन्द्र पुत्र स्वर्गीय जयंती प्रसाद मिश्र, मुरारी नारायण पुत्र जगन्नाथ प्रसाद , एवम इनके सहयोगी जन द्वारा प्रार्थी के साथ छल कपट एवम षड्यंत्र रच प्रार्थी के द्वारा बनाई गई चल अचल संपत्ति को हड़पने हेतु   झुटे केस में फंसाने, जान से मारने की लिए योजना बनाई जा रही है।
हिमांशु पुत्र बृजनारायन  ग्राम नगला मोहन जुगसना मथुरा में रह रहा है निवास स्थान की तलाशी ली जाए तो अवैध हथियार मिलेंगे ।जो कि प्रार्थी के लिए ही लाये  गए हैं। 
प्रार्थी डॉ प्रेम नारायण मिश्र मैमोरियल शैक्षिक Bसंस्था का वर्ष 1999 से ही प्रबंधक है जिसके अंतर्गत डॉ प्रेम नारायण मिश्र बाल मंदिर नगला मोहन जुगसना मथुरा एवम जे पी मिश्र स्मारक इंटर कालेज की स्थापना वर्ष 2000 में हुई प्रार्थी के अथक प्रयास से विद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हुआ वर्ष 2006 में इंटर की मान्यता हुई वर्ष 2008 में कन्या महाविद्यालय की तैयारी प्रार्थी ने की । प्रार्थी के बढ़ते कदम परिजनों को हजम नही हुए उन्होंने प्रार्थी के माता पिता को गुमराह करना शुरू किया । 
प्रार्थी की बढ़ती लोकप्रियता एवम सामाजिक संबंधों से घबरा कर उक्त सभी षड्यंत्र कारियों ने प्रार्थी को नष्ट करने की योजना बनाई।
प्रार्थी इन कुचक्रो पर ध्यान ना दे कर अपने लक्ष्य प्राप्ति में संलग्न रहा दिन रात मेहनत कर सारी व्यवस्थाएं सही की अपनी 3 बहनों की शादी भी धूमधाम से की।
परन्तु अब सभी प्रोपर्टी को हथियाने के लिए प्रार्थी को मिटाना ही चाहते हैं।
हिमांशु i20 ग्रांड में चलता है जिसके साथ कुछ गुंडे तत्व जिनमे से कुछ स्मेक आदि के स्मगलर भी हैं । इसकी गाड़ी की तलाशी ली जाए तो उसमें से भी हथियार और स्मेक जैसी खतरनाक नशीली वस्तुएं भी मिल सकती हैं।


प्रार्थी को षड्यंत्र के तहत मथुरा छोड़ बाहर जाने को मजबूर किया गया छल कपट से पिछले 12 वर्षों में साल दर साल नकद धनराशि को हड़प लिया गया। प्रार्थी को आर्थिक रूप से कमजोर करने के बाद अब सामाजिक रूप से खत्म कर दिया गया है। प्रार्थी को नवम्बर 2019 में घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया गया। प्रार्थी जब अपने बच्चो से मिलने के उद्देश्य से 13 फरबरी 2020 को घर वापस जाने पर झुटे आरोप लगा थाने में झूठी शिकायत कर पुलिस बुलाई गई।
प्रार्थी प्रतिष्ठित व्यक्ति है जिसने अपने जीवन को सामाजिक कार्यो एवम राष्ट्र को समर्पित किया हुआ है। प्रार्थी ने परिवार की मान प्रतिष्ठा को बचाये रखने के विचार से पिछले 12 वर्षो से कोई बात कभी किसी से कही नहीं और ऐसा शोषण झेलता रहा परन्तु पिछले 8  माह से जब प्रार्थी को घर से बाहर रहने को विवश किये जाने पर, प्रार्थी ने शांति हेतु मध्यस्तों के माध्यम से अनेक प्रयास किये परंतु प्रोपर्टी के लालच में बैठे प्रार्थी के भाई हिमांशु व अन्य लोगों ने सारे प्रयास विफल कर दिए, उक्त सभी लोग प्रार्थी द्वारा स्थापित डॉ प्रेम नारायण मिश्र बाल मंदिर, श्री जे पी इंटर कॉलेज नग्लामोहन जुगसना मथुरा को एवम बाबा साहब अम्बेडकर कन्या महाविद्यालय की भूमि एवम प्रार्थी के हिस्से में आने वाले घर मकान खेती  को हड़पने के लालच में प्रार्थी को अपने रास्ते से हटाने की योजना बना रहे हैं। इनका यह प्रयास 12 वर्षो से चल रहा है प्रार्थी को कमजोर करने में यह सभी लोग लगातार सक्रिय रहे ।

*प्रार्थी से छल कपट से सारा धन लेकर आर्थिक रुप से नष्ट करने के पश्चात प्रार्थी को बदनाम कर उसकी सामाजिक हत्या करने का पूर्ण प्रयास किया गया एवम उक्त सभी लोगों द्वारा प्रार्थी को जान से मारने , झूठे मुकदमो में फंसाने, और आत्महत्या को विवश करने के प्रयास किया गया हैं।*

समाज मे प्रार्थी की छवि को धूमिल कर दिया गया है और आर्थिक सामाजिक दृष्टि से पूर्णत : नष्ट कर दिया गया है ऐसी स्थिति में प्रार्थी के स्थान पर यदि कोई अन्य होता तो अब तक आत्म हत्या कर चुका होता।
प्रार्थी यह सब 12 वर्षो से झेलता रहा और इनकी सभी की हरकतों पर ध्यान ना दे कर अपने सामाजिक कार्यो में संलग्न रहा।
यह सभी सामाजिक कार्यो में व्यवधान डालने हेतु समय समय पर षड्यंत्र करते रहे प्रार्थी इनके षडयंत्रो से अन्विज्ञ रहा।प्रार्थी के शुभ चिंतकों ने अनेक बार आगाह भी किया परंतु परिवार और रिस्तो की पट्टी प्रार्थी की आंखों पर चढ़ी रही।

यह अंदरूनी लड़ाई लगातार चलती रही प्रार्थी ने कभी किसी के संबंध में ना गलत बोला ना सुना। अपनी सभी जिम्मेदारियां पूर्ण निष्ठा ईमानदारी से निभाईं। 

परंतु बिना कुछ करे पाने की चाहत में प्रार्थी के परिजनों ने प्राथी को ही आने रास्ते से हटाने के लिए रचे षड्यंत्र में ना परिवार की चिंता की ना प्रार्थी के जीवन की। प्रार्थी हो हर सम्भव तरीके से अंदर ही अंदर वर्ष 2008 से अब तक खोखला और कमजोर करने का कार्य किया।

 अंततः प्रार्थी को कमजोर करने में सफल हुए । परन्तु कमजोर करने से परेशान करने से ही इनकी इच्छा पूरी नहीं हुई यह प्रार्थी की जान लेना चाहते है इन्हें दर है कि यदि प्रार्थी आर्थिक रूप से सक्षम हुआ तो वह अपना हक ले ही लेगा।

*अब सभी तरफ से हताश और निराश हो कोई रास्ता ना होने पर प्रार्थी मजबूरी में यह पहली शिकायत आपसे कर रहा है प्रार्थी की लाइसेंसी राइफल , प्रार्थी के हाइस्कूल से लेकर परास्नातक विधिविज्ञान तक के सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र , प्रार्थी की मोटर साईकल, सभी संस्थाओ के कागजात वही पैतृक आवास में है।शैक्षिक प्रमाणपत्र अनेक बार मांगे गए परंतु जो लोग प्रार्थी को बर्बाद कर हत्या करने झूंठे मुकद्दमो में फंसाने की योजना में हैं वे क्यों देंगे प्रमाण पत्र ?*
 
*अतः आपसे प्रार्थना है कि प्रार्थी के समस्त कागजात , राइफल, बाइक थाने में मांगा ली जाए क्योंकि घर जाने पर यह लोग झुटे केस बनाने की फिराक में हैं।*

प्रार्थी राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत के नाम से संगठन संचालित करता है जो युवाओं को सामाजिक कार्यो के लिए प्रेरित करता है इन लोगो के आये दिन के प्रपंचों के कारण प्रार्थी अपने मिशन को तेज गति नही दे पाया। संगठन द्वारा रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण ,महिला सुरक्षा ,  नशाउन्मूलन अभियान, स्वरोजगार की स्थापना में सहयोग , गरीब असहाय की सहायता अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाना एवम सरकारी योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाना आदि कार्यो में युवा शक्ति को लगाया।

जिंदगी भर गरीबो की लड़ाई लड़ने वाला व्यक्ति आज स्वयम रोड पर है।

आप इस शिकायत पत्र को गंभीरता से लेंगें और ऐसे लालची लोगो पर आवश्यक कार्यवाही कर प्रार्थी को न्याय अवश्य दिलाएंगे।

 आशा के साथ
पंडित मृदुल शर्मा 
राष्ट्रीय अध्यक्ष 
राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत।
www.rjysorg.in
9759348402
प्रतिलिपि प्रेषित
माननीय मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ।
श्रीमान डी जी पी , उत्तर प्रदेश लखनऊ
श्रीमान आई जी , आगरा मंडल आगरा।

प्रकाशनार्थ प्रेषित
दैनिक समाचार पत्र एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया।

Featured post

सहयोग समिति संस्था क्या है

सहयोग समिति क्या है? सहयोग समिति एक सामाजिक संस्था है जो अधिनियम 21,1860 के अंतर्गत पंजीकृत है पंजीकरण संख्या 2496/2005-2006 है। जि...