शनिवार, 20 जून 2020

आत्मनिर्भर एवम् स्वस्थ भारत निर्माण हेतु मोदी योगी विचार मंच की स्थापना।

नई दिल्ली।
माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा दिए गए संदेश जिसमे देश वासियों को आत्मनिर्भर भारत के लिए मोटिवेट किया है साथ में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लोकल टू वोकल का संदेश दिया है ।
यह सत्य है कि माननीय मोदी जी ने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया ठीक इसी प्रकार योगी आदियनाथ जी ने भी हिन्दू धर्म और देश के लिए अपना जीवन अर्पण किया है दोनो ही नेताओं ने धर्म और राष्ट्र के लिए बड़े निर्णय लिए हैं । जो कोई कभी नहीं के सकता था जिनमें प्रमुख रूप से कश्मीर से 35 ए और धारा 370 को हटाना, श्री राम मंदिर निर्माण एवम् देश की सेना को सशक्त बनना । 
परंतु देश आर्थिक आधार पर कमजोर हुआ है जिसे स्वदेशी उत्पादों को अपनाने एवम् लोकल टू वोकल अपनाने के साथ लघु एवम् कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देकर सशक्त किया जा सकता है।
मोदी जी योगी जी के विचारों से प्रभावित राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत के पदाधिकारियों द्वारा गहन विचार कर राष्ट्र की उन्नति के लिए मोदी योगी विचार मंच की स्थापना की है। जिसके संस्थापक प्रमुख रूप से पण्डित मृदुल शर्मा जी हैं जो कि एक राष्ट्रवादी समाजिक कार्यकर्ता हैं । राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत के प्रमुख संस्थापक एवम् राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। संगठन से सभी पार्टियों के सांसद विधायक व समाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद् ,पत्रकार, साहित्यकार ,अधिवक्ता ,चिकत्सक ,आई पी एस , आई ए एस ऑफिसर्स का मार्गदर्शन , जन शक्ति का बड़ा सहयोग प्राप्त है।  डॉ पी के आर्या जो कि पूर्व से ही बीजेपी समर्थक एवम् योगी जी के संगठन हिन्दू युवा वाहिनी से पदाधिकारी के रूप में जुड़े हुए हैं डॉ आर्या राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में भी कार्य कर रहे हैं साथ में सुदर्शन न्यूज चैनल के नेशनल हैल्थ एडवाइजर के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। डॉ आर्या अन्य समाजिक संगठनों में भी प्रमुख पद पर रहे हैं स्वास्थ्य भारत मिशन के अंतर्गत डॉ आर्या ने हज़ारों शिवर में जाकर लोगों को लाभान्वित करने का काम किया है।
ऐसे ही अन्य मोदी योगी विचारो से प्रेरित समाजिक कार्यकर्ता एवम् बीजेपी पदाधिकारियों के सहयोग एवम् मार्गदर्शन में   माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी जी एवम् योगी आदित्यनाथ जी के विचारों को जनजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह अभियान प्रारंभ किया है ।

51 सदस्यों की बैठक में डॉ पी के आर्या जी को ,राष्ट्रीय प्रभारी पंडित मृदुल शर्मा जी की संस्तुति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । संगठन का विस्तार सम्पूर्ण भारत वर्ष में होना है जिसमें महिला मोर्चा का भी विस्तार होगा।

मोदी योगी विचार मंच देश के प्रत्येक राज्य , जिले , तहसील , ब्लॉक , गांव तक होगा। 

जिसके अन्तर्गत सरकारी योजनाओ के द्वारा उद्योगों की स्थापना में सहयोग एवम् मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।

स्वरोजगार की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी।

सशक्त राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भूमिका सुनिश्चित की जाएगी।

भाजपा के विरुद्ध विरोधियों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के विरुद्ध मोदी जी योगी जी के विचारों का प्रचार प्रसार किया जाएगा। 

राष्ट्र निर्माण और संस्कृति की रक्षा हेतु प्राचीन संस्कृति एवम् चिकित्सा पद्यति का उपयोग कर आगामी पीढ़ी को स्वस्थ रखने बेरोजगारी से मुक्ति हेतु आवश्यक कार्य इस मंच द्वारा किया जाएगा।


















मोदी योगी विचार मंच नियुक्ति समिति की अनुशंसा पर हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पी के आर्या द्वारा रमाकांत श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश का कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

सहयोग समिति संस्था क्या है

सहयोग समिति क्या है? सहयोग समिति एक सामाजिक संस्था है जो अधिनियम 21,1860 के अंतर्गत पंजीकृत है पंजीकरण संख्या 2496/2005-2006 है। जि...