सोमवार, 20 अप्रैल 2020

संतो के हत्यारों को हो फांसी -मृदुल शर्मा

पालघर में हुई साधुओ की नृशंस हत्या घोर निंदनीय
राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन भारत द्वारा पालघर में हुई साधुओ की हत्या पर रोष व्यक्त किया है और तुरंत कार्यवाही की मांग की है। पण्डित मृदुल शर्मा ने कहा कि कार्यवाही होने पर भी क्षति पूर्ति तो हो नही सकती परंतु साधुओ को न्याय तो मिले साथ मे जिन पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में यह हुआ है उनपर भी कार्यवाही होनी चाहिए ।
इस घटना का पटाक्षेप जल्द होना आवश्यक है यह दिल दहलादेने वाली वारदात है संतो पर इस प्रकार का हमला निंदनीय और राष्ट्रीय अपराध है। देश वासी अपराधियो को फांसी की मांग कर रहे हैं।


2 टिप्‍पणियां:

Featured post

सहयोग समिति संस्था क्या है

सहयोग समिति क्या है? सहयोग समिति एक सामाजिक संस्था है जो अधिनियम 21,1860 के अंतर्गत पंजीकृत है पंजीकरण संख्या 2496/2005-2006 है। जि...