https://www.facebook.com/100000857850932/posts/3027054947333071/?sfnsn=wiwspmo&extid=IxOV80QWrbaa7zkX&d=n&vh=i
इस पेज पर स्वाथ्य संबंधी जानकारी प्रदान की जाएंगी लेखन के शौकीन लोग वाट्स अप्प के माध्यम से अपने लेख हमे भेज सकते है उन्हें अपने ब्लॉग में हम प्राथमिकता देंगे।
यूं तो समूचे विश्व मे भारतीय संस्कृति और चिकित्सा पद्यति का डंका बाबा रामदेव जी ने बजा ही रखा है वास्तव में उन्होंने एक महान मिशन चला कर भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर एक बड़ा कदम उठाया है । योग को भी बाबा रामदेव के कारण पुनः पूरे विश्व में उपयोग में लाया जाने लगा।
यहां बीमारियों से बचे रहने एवम बीमारियों के इलाज संबंधी जानकारी देने का प्रयास करेंगे।
एलॉय वेरा
एलॉय वेरा से अब अधिकतर भारतीय परिचित हैं इसे ग्वार पाठा भी बोलते है घृत कुमारी भी कहा जाता है। सच मे एलॉय वेरा अनेक औषधि गुणों से भरपूर है। सौंदर्य बढ़ाना हो या बाल सही करने हो , पाचक शक्ति सही करनी हो, या शारीरिक कमजोरी दूर करनी हो, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना हो । हर चीज में यह लाभकारी है ।
एलॉय वेरा के औषधीय गुणों के कारण बड़े पैमाने पर इसकी खेती भी होने लगी है और यह खेती अन्य खेती की अपेक्षा सरल है यदि सही तरीके से की जाए तो अन्य फसलों की अपेक्षा अच्छा मुनाफा भी देकर जाती हैं ।
इसका प्रयोग सभी को करना चाहिए इसके गुणकारी लाभ से वंचित न रहें। यदि आपने इसका उपयोग ना किया हो तो करें।
चेहरे पर इसका उपयोग।
यदि आपकी चेहरे पर झाइयां बढ़ गयी है या आपके चेहरे की चमक कम हो गयी है तो बाजार में आने वाला एलॉय वेरा जेल का प्रयोग अपने चेहरे पर नियमित रूप से करें इसमे विटामिन e का कैप्सूल भी उपयोग में लाये इन दोनों का मिश्रण बना कर चेहरे पर रात को सोने से पहले लेप करें और सुबह चेहरे को धो लें । कुछ ही दिनों ।के चमत्कारिक परिणाम देखने को मिलेंगे।
बालो में इसका प्रयोग
बालो में विटामिन ई के साथ मिलाकर एलॉय वेरा जेल का उपयोग करे बालो में इस मिशन को लगाने के 30 मिनट बाद बालों को धो लें यह कार्य लगातार 30 दिन करे फर्क स्वयम देखने को मिलेगा। बालो का झड़ना , सफेद होना रुक जाएगा, बाल स्वस्थ चमकदार और सुंदर बनेंगे।
रोग प्रतिरोधक क्षमता के सुधार
एलॉय वेरा का जूस बाज़ार में उपलब्ध है इसका जूस निकालकर नियमत पीने से पाचन शक्ति के साथ रोगों से लड़ने की क्षमता भी बढ़ती है। यह सभी बाते प्रमाणित हैं।
आप इसका जूस पीकर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। अनेक आयुर्वेदिक कंपनी बाज़ार में इसका जूस बीमा कर बेच रही है पतंजलि का जूस भी बाज़ार में उपब्ध है। इसके अलावा अन्य कम्पनिया भी मार्केट में यह पेय पदार्थ के रूप में जूस को बेच रहीं हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें